अपर निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग

भारत सरकार के PG पोर्टल से मुख्य मंत्री के जनसुनवाई के आइ.जी.आर.एस. संख्या 60000230258891 पर दर्ज थी परन्तु श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, अपर निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आइ.जी.आर.एस. संख्या 60000230258891 दिनांक 28.12.2023 के संदर्भ में सरल हिंदी भाषा में पत्रकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं उन पर दर्ज मुकदमों के संबंध में कार्रवाई किए जाने की शिकायती पत्र को अस्पष्ट अर्थात समझ में न आने की बात कह कर लगभग 4 माह उपरांत निस्तारित किया जाना गहन चिंता का विषय है।

सेवा में,
श्रीमान निदेशक जी,
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ l

विषय : श्रीमान अंशमान राम त्रिपाठी अपर निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के विरूद्ध अतिशीघ्र वैधानिक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में l

महोदय
विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी एक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट हैं जो कि सामाजिक, नैतिक, संविधान के अनुच्छेद 51क में दिये गये दायित्वों, कर्तव्यों को पूरा कराने एवं देश के संविधान व कानून का पालन कराने और समाज के उत्थान के लिये कार्य करता हैं ।

आपको अवगत कराना है कि प्रार्थी ने कई शिकायते भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के उच्चाधिकारियों को किया था कि EOW द्वारा धोखाधड़ी, जालसाजी में लिप्त 272 पत्रकारो की सूची जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ से प्राप्त कर मान्यता नवीनीकरण प्रकरण से अतिशीघ्र नाम हटाये जाने के सम्बन्ध में की थी । इस सम्बन्ध में भारत सरकार के PG पोर्टल से मुख्य मंत्री के जनसुनवाई के आइ.जी.आर.एस. संख्या 60000230258891 पर दर्ज थी परन्तु श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, अपर निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आइ.जी.आर.एस. संख्या 60000230258891 दिनांक 28.12.2023 के संदर्भ में सरल हिंदी भाषा में पत्रकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं उन पर दर्ज मुकदमों के संबंध में कार्रवाई किए जाने की शिकायती पत्र को अस्पष्ट अर्थात समझ में न आने की बात कह कर लगभग 4 माह उपरांत निस्तारित किया जाना गहन चिंता का विषय है। अति ज़िम्मेदार, शिक्षित अधिकारी द्वारा भारत सरकार के PG पोर्टल से मुख्य मंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्रेषित श्किायती पत्र की भाषा को समझने में लगभग 4 माह पश्चात अस्पष्ट किस आधार पर बता कर गम्भीर प्रकरण निस्तारण किया जाना, हास्यादपद प्रतीत होता है एवं मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत निराकरण प्रणाली का माखौल उड़ाने जैसा है। आपके सम्मुख 282 समाचार पत्र के प्रकाशक जिनके विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति निम्नवत प्रेषित है एवं 282 प्रकाशको के नाम जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जाना न सिर्फ आपके विभाग का दायित्व है बल्कि नैतिकता के आधार पर ऐसे प्रकाशक जो मुकदमें में नामित है उनकी मान्यता समाप्त किये जाने की कार्यवाही किया जाना न्यायहित में होगा। प्रार्थी द्वारा व्हिसल ब्लोअर के दायित्वों को निभाते हुये कुछ नाम का खुलासा आपके सम्मुख किया जा रहा है जिनको विभाग द्वारा राज्य मुख्यालय की मान्यता देकर पत्रकार बनाने का गलत कार्य किया गया है एवं सम्पूर्ण सूची प्राप्त करना विभागीय उच्च अधिकारियों का न सिर्फ दायित्व है बल्कि फर्जी प्रकाशको के उपर कानूनी कार्यवाही करना न्यायहित में अति आवश्यक भी है l

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया विभाग व सरकार की छवि को धूमिल करने वाले व सरकारी नियमों को न मानने वाले श्रीमान अंशमान राम त्रिपाठी अपर निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के विरूद्ध अतिशीघ्र वैधानिक कार्यवाही किये जाने का आदेश देने की कृपा करें । जो जनहित में अति आवश्यक है l
सादर सहित l
स्थान – लखनऊ
दिनांक – 02-04-2024
भवदीय

( शमीम अहमद }
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट
12/23 पुराना किला ,कैंट रोड, थाना हुसैनगंज ,
लखनऊ,उत्तर प्रदेश-226001
मो० 9307691188

और ये है निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिया गया जवाब ………………………………………………

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button