“मरने के लिए तैयार हो जा.. ज्यादा समय नहीं है तेरे पास. पत्रकारिता छोड़ दे..नहीं तो मरेगा.”

नारायणपुर निवासी पत्रकार का नाम रवि साहू बताया जा रहा है जो कि News24 एमपी-सीजी के स्थानीय संवाददाता हैं. साहू ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उसके घर एक पोस्टमैन लिफाफा लेकर आया. भेजने वाले का नाम मो. इस्माइल लिखा हुआ था. जब लिफाफा खोलकर देखा तो उससे निकले सफेद कागज में धमकी लिखी थी.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में एक टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार को धमकी दी जाने की सूचना है. पत्रकार के पास धमकी भरा जो पत्र पहुंचा है, उसमें लिखा है कि, “मरने के लिए तैयार हो जा.. ज्यादा समय नहीं है तेरे पास. पत्रकारिता छोड़ दे..नहीं तो मरेगा.”

नारायणपुर निवासी पत्रकार का नाम रवि साहू बताया जा रहा है जो कि News24 एमपी-सीजी के स्थानीय संवाददाता हैं. साहू ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उसके घर एक पोस्टमैन लिफाफा लेकर आया. भेजने वाले का नाम मो. इस्माइल लिखा हुआ था. जब लिफाफा खोलकर देखा तो उससे निकले सफेद कागज में धमकी लिखी थी.

रवि का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह इस्माइल नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते. पीड़ित की तरफ से एसपी नारायणपुर को लिखित कंप्लेन दी गई है. पत्र मिलने के बाद पत्रकार को जान का भय बना हुआ है.

वहीं, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर साहू, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर सहित कई पत्रकारों ने मामले की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ शासन से कार्रवाई की मांग की है. 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button