जाने-माने टीवी पत्रकार राहुल सिन्हा ने ‘जी न्यूज’ के मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली

मूल रूप से उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के रहने वाले राहुल सिन्हा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का 26 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपने करियर की शुरुआत मुरादाबाद में ‘वीर अर्जुन’ अखबार से की थी। हालांकि यहां थोड़े समय ही काम करने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया की ओर रुख कर लिया और ‘जैन टीवी’ से जुड़ गए।

Rahul Sinha‘जी न्यूज’ (Zee News) से खबर है कि यहां जाने-माने टीवी पत्रकार राहुल सिन्हा ने वापसी की है। उन्होंने यहां ‘जी न्यूज’ के मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।

राहुल सिन्हा चैनल के न्यूज ऑपरेशंस का नेतृत्व करेंगे और  चैनल की प्रोग्रामिंग व एडिटोरियल की स्ट्रैटजी बनाकर सफलता में अपना योगदान देंगे। वह नोएडा ऑफिस से अपना कार्यभार संभालेंगे और चैनल के सीईओ को रिपोर्ट करेंगे।

इससे पहले राहुल सिन्हा ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsj) में इनपुट एडिटर के पद पर कार्यरत थे। ‘जी न्यूज’ (Zee News) में अपनी 18 साल लंबी पारी को विराम देने के बाद राहुल सिन्हा ने अगस्त 2020 में ‘टीवी9 भारतवर्ष’ जॉइन किया था।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के रहने वाले राहुल सिन्हा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का 26 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपने करियर की शुरुआत मुरादाबाद में ‘वीर अर्जुन’ अखबार से की थी। हालांकि यहां थोड़े समय ही काम करने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया की ओर रुख कर लिया और ‘जैन टीवी’ से जुड़ गए।

‘जैन टीवी’ में करीब चार साल अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने यहां से बाय बोल दिया था और ‘सहारा समय’ के साथ अपना नया सफर शुरू किया था। यहां कुछ समय काम करने के बाद वर्ष 2002 में राहुल सिन्हा ने ‘जी न्यूज’ के साथ अपनी नई शुरुआत की थी और करीब 18 साल से यहां अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद वर्ष 2020 में ‘जी न्यूज’ से इस्तीफा देकर ‘टीवी9 भारतवर्ष’ जॉइन किया था।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button