करोड़ों की ज़मीन क़ब्ज़ाने के मामले भारत समाचार के कुख्यात टीवी पत्रकार अवनीश दीक्षित समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया..
पुलिस ने 33 लोगों पर ताबड़तोड़ दो एफआईआर दर्ज कर रात में ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया तो बवाल बढ़ गया। कोतवाली में भारी भीड़ जुट गई और उन्हें छोड़ने की मांग करने लगी। उधर, पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। देर रात कोतवाली में 20 थानों की पुलिस, रिजर्व फोर्स और पीएसी बुला ली गई। खबर लिखे जाने तक इलाके की बिजली गुल रही और फोर्स व भीड़ का जमावड़ा कोतवाली के सामने लगा रहा।
कानपुर सिविल लाइंस में नजूल की अरबों रुपये की जमीन पर रविवार को कब्जे की कोशिश के बाद देर रात जबरदस्त हंगामा हुआ। पुलिस ने 33 लोगों पर ताबड़तोड़ दो एफआईआर दर्ज कर रात में ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया तो बवाल बढ़ गया। कोतवाली में भारी भीड़ जुट गई और उन्हें छोड़ने की मांग करने लगी। उधर, पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। देर रात कोतवाली में 20 थानों की पुलिस, रिजर्व फोर्स और पीएसी बुला ली गई। खबर लिखे जाने तक इलाके की बिजली गुल रही और फोर्स व भीड़ का जमावड़ा कोतवाली के सामने लगा रहा।
अवनीश दीक्षित शहर के सबसे पॉश एरिया सिविल लाइंस की जिस जमीन पर कब्जा करने के लिए गया था उस जमीन की कीमत₹1000 करोड़ की बताई जाती है। बेहद गंभीर धाराओं में अवनीश दीक्षित व उसके अराजक तत्व साथियों के खिलाफ दो दो मुक़दमा दर्ज किया गया है। एक एफआईआर पीड़ित पक्ष की ओर से हुई है और दूसरी एफआईआर लेखपाल ने दर्ज कराई है। पढ़ें दोनों एफआईआर जिसमें पूरा वाक़या विस्तार से वर्णिंत है…
प्रथम एफआईआर- (लेखपाल की तरफ़ से)
सिविल लाइंस में हडर्ड चौराहे के पास एक विवादित जमीन की कीमत एक हजार करोड़ बताई जा रही है, जो कभी ईसाई संस्था को लीज पर दी गई थी। प्रशासन के मुताबिक लीज खत्म हो चुकी है और अब यह नजूल की जमीन है। लेखपाल द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक इस जमीन पर कब्जा करने के लिए एक चैनल के संवाददाता के साथ 33 लोग पहुंचे। उन्होंने कमरों में ताले लगा कर कब्जा करने की कोशिश की। पहले से काबिज लोगों को हटाने पर विवाद होने लगा। इस दौरान पुलिस भी पहुंची लेकिन कब्जा करने पहुंचे लोग नहीं रुके। बात डीएम तक पहुंची। उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया। अंतत: लेखपाल ने वादी बन अवनीश दीक्षित समेत 33 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। दूसरी रिपोर्ट संपत्ति पर पहले से काबिज पक्ष की ओर से भी दर्ज कर दी गई। देर रात संवाददाता को गिरफ्तार कर लिया गया।
द्वितीय एफआईआर- (पीड़ित पक्ष की तरफ़ से)
ज्ञात हो कि अवनीश दीक्षित भारत समाचार न्यूज़ चैनल में सीनियर पद पर काम करता है और अपने मारपीट गाली गलौज गुंडई रंगबाज़ी वाले व्यवहार के लिए कुख्यात है। उस पर पहले से विविध क़िस्म के कई मुक़दमे चल रहे हैं। उसने एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ खुलेआम मारपीट की हुई है जिसका मुक़दमा अलग से चल रहा है।
वैसे कानपुर में बीते शाम से ही प्लॉट क़ब्ज़ाने के कांड को लेकर अवनीश के नाम की चर्चा थी जो बाद में सच साबित हुई। देखें कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार मनीष दुबे का ये एफबी पोस्ट-
और ये है देर रात जारी पुलिस का प्रेस नोट-
प्रेस नोट थाना कोतवाली कमिश्नरेट कानपुर नगर
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त पूर्वी व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली कमिश्नरेट कानपुर नगर के निकट परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनांक-28.07.2024 को थाना कोतवाली, कानपुर नगर के अन्तर्गत स्थित मैरी ए मैरीमैन स्कूल15/62 सिविल लाइन पर हरेन्द्र मसीह, राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, अवनीश दीक्षित, जीतेश झां, मोहित बाजपेयी, सन्दीप, विक्की चार्ल्स, अब्बास, जितेन्द्र व अन्य द्वारा कब्जा करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचे थे । उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध राजस्व लेखपाल विपिन कुमार की तहरीर पर थाना कोतवाली परमु0अ0सं0-156/ 2024 धारा-329(4) BNS व 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा उक्त भूखण्ड के अन्दर सर्वेन्ट क्वार्टर में निवास कर रहे सैमुअल गुरुदेव सिंह की तहरीर पर मु0अ0सं0-157/ 2024 धारा-191(2), 127(2), 324(4), 310(2), 61(2), 352, 351(2), 308(5), 329(4), 74 BNS पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही के क्रम में नामित आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए अवनीश दीक्षित पुत्र श्री ओमप्रकाश दिक्षित नि0-128/65 एच ब्लॉक किदवईनगर थाना किदवई नगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जाएगा।
01.अवनीश दीक्षित पुत्र श्री ओमप्रकाश दिक्षित नि0-128/65 एच ब्लॉक किदवईनगर थाना किदवई नगर
1. प्र0नि0 सन्तोष कुमार शुक्ल थाना कोतवाली कमिश्नरेट कानपुर नगर
3. उ0नि0 राष्ट्रदीप चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली कमिश्नरेट कानपुर नगर
5. हे0का0 रवीश सिंह थाना कोतवाली कमिश्नरेट कानपुर नगर
7. का0 गौरव थाना कोतवाली कमिश्नरेट कानपुर नगर