अमर उजाला को मिला नया एचआर हेड, वैभव वशिष्ठ की जगह केएल शाही

logobbhadas4journalist.com ने पिछले सप्ताह आपको सूचना दी थी कि दो अधिकारियों के आपसी तनाव और मनभेद के बाद नेशनल एचआर हेड वैभव वशिष्ठ ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उस समय उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही थी पर अब यह खबर पुष्ट हो गई है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और उनका इस्तीफा भी स्वीकार हो गया है। क्योंकि अब खबर है कि अमर उजाला को एक नया एचआर हेड मिल गया है। नए एचआर हेड के रूप में केएल शाही की तैनाती की गई है जो रिलांयस से आए हैं। वे इस पेशे में 24 सालों से हैं और रिलायंस से पहले वे टीसीएस, एयरटेल और भारती के साथ जुड़े रहे हैं। 
आपको बता दें कि पिछले दिनों चर्चा थी कि वैभव कुछ मनभेद के बाद इस्तीफा  दे दिए हैं। हालांकि उनकी छुट्टी पर जाने की भी चर्चा मीडिया में फैली। वैभव वशिष्ठ ने इस्तीफा देने की बात क्यों कही। इसके बारे में चर्चा थी कि कंपनी का ही एक उच्च अधिकारी इस समय मालिकान को गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा है। उसकी कोशिश है कि जितने भी लोग कंपनी में कंपनी के वफादार हैं उन्हें किनारे करा दिया जाए। इसलिए वह गलत फैसले प्रबंधन से करा रहा है और कुछ उसने ऐसे गलत फैसले भी भूतकाल में भविष्य़ से बचने के लिए कर लिए हैं जिससे कंपनी के अधिकारियों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। वह अधिकारी न केवल कंपनी को गर्त में ले जा रहा है बल्कि वह कंपनी को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है जिससे अखबार को आगे चलाने में मुश्किलें आने वाली हैं। इसी बात का विरोध वैभव वशिष्ठ ने किया था जिसके बाद उन्होंने इसी की पुष्टि के लिए उन्होंने इस्तीफा की घोषणा कर दी थी। अब यह बात सिद्ध हो चुका है कि अब वैभव अमर उजाला की राह नहीं पकड़ेंगे। 

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button