शोभना भरतिया पर भी बना दबाव
नई दिल्ली। मजीठिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अवमानाना का मामला आने और जगह-जगह पर अपने हक बारे में साथियों मे जागरूकता आने से श्रम मंत्रालय की भी नींद खुली है। अब श्रम मंत्रालय ने एचटी मीडिया लिमिटेड और हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर लिमिटेड को पत्र लिखकर मामले में दखल दिया है। कर्मचारियों के वकील के पत्र के जवाब में मंत्रालय की ओर से दोनों कंपनियों को पत्र लिखा गया है और कहा गया है कि कर्मचारियों के हालात से राज्य सरकार को अवगत कराया जा रहा है। श्रम मंत्रालय ने एक ऐसा ही पत्र राज्य सरकार को भी लिखा है क्योंकि उसका मानना है कि श्रम कानूनों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना राज्यो सरकार की जिम्मेदारी है।
इस पत्र के बाद हमेशा हेकड़ी में रहने वाली शोभना भरतिया की हालत पतली होने लगी है। समझा जाता है कि इससे पहले ही वह अपने कथित संपादक की क्लास ले चुकी है। पहले से ही विज्ञापन घोटाले में बुरी तरह फंसी शोभना के लिए एक और मुसीबत सामने आ गया है।