पत्रकारिता का रंगा सियार है अवनीश दीक्षित, 20,000 की सैलरी में करोड़ों का बंगला और लाखों की गाड़ियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार संपत्तियों और उसके सहयोगियों के संबंध में किए जा रहे सवालों का अवनीश ने गोल मोल जवाब दिया। ज्यादातर सवालों के जवाब में अवनीश ने पुलिस पर ही फंसाने का आरोप लगाया। वहीं जब पकड़े गए जुआरी मासूम अली से अवनीश का आमना-सामना कराया, तो अवनीश ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया।
कानपुर में सिविल लाइंस स्थित नजूल की जमीन कब्जेदारी के प्रयास के मामले में फंसे वसूलीबाज अवनीश दीक्षित से रिमांड के सातवें दिन पुलिस ने लंबी पूछताछ की। पुलिस ने यह जानने का प्रयास किया कि 20 हजार रुपये का वेतन पाने वाले अवनीश ने पांच करोड़ का बंगला, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की संपत्ति कैसे खड़ी कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संपत्तियों और उसके सहयोगियों के संबंध में किए जा रहे सवालों का अवनीश ने गोल मोल जवाब दिया। ज्यादातर सवालों के जवाब में अवनीश ने पुलिस पर ही फंसाने का आरोप लगाया। वहीं जब पकड़े गए जुआरी मासूम अली से अवनीश का आमना-सामना कराया, तो अवनीश ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया।
अवनीश को लेकर औरैया स्थित पैतृक गांव पहुंची पुलिस, परिजनों और गांव वालों से छह घंटे की पूछताछ
कानपुर में सिविल लाइंस में नजूल की एक हजार करोड़ रुपये कीमत की जमीन कब्जाने के आरोप में रिमांड पर चल रहे अवनीश दीक्षित को पुलिस की टीम बुधवार को उनके औरैया स्थित पैतृक गांव लेकर गई। वहां उनके परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल की। करीब छह घंटे तक चले पूछताछ के बाद पुलिस टीम अवनीश को शाम को शहर वापस ले आई।