कोबरापोस्ट के ‘जहर’ से बिलबिलाये दैनिक भास्कर ने स्टिंग के खिलाफ कोर्ट से लिया स्टे
भारतीय मीडिया हाउसों के कोबरा पोस्ट के स्टिंग आपरेशन के दूसरे भाग में दैनिक भास्कर भी लपेटे में आ गया. जब भास्कर वालों को कोबरा पोस्ट द्वारा पच्चीस मई को प्रेस क्लब आफ इंडिया में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया हाउसों पर किए गए स्टिंग के प्रसारण की तैयारी की जानकारी मिली तो आनन-फानन में भास्कर प्रबंधन कोर्ट चला गया और स्टे हासिल कर लिया.
मजेदार ये है कि जज साहब ने बिना कोबरा पोस्ट को सुने ही एकतरफा तौर पर स्टे दे दिया. भास्कर वाले पुलिस वगैरह लेकर पच्चीस मई को दोपहर बाद प्रेस क्लब आफ इंडिया पहुंच गए ताकि कोर्ट आर्डर दिखाकर कोबरा पोस्ट के स्टिंग से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस को रुकवाया जा सके.
स्टे से संबंधित आर्डर कोबरापोस्ट के कर्ताधर्ता अनिरुद्ध बहल के पास भी भिजवा दिया. अनिरुद्ध बहल ने न्यायपालिका का सम्मान रखते हुए प्रेस क्लब आफ इंडिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया. उन्होंने भास्कर द्वारा स्टे लिए जाने की सूचना कोबरा पोस्ट की वेबसाइट पर दे दी. साथ ही भास्कर को छोड़कर बाकी सभी मीडिया हाउसों के स्टिंग का वीडियो कोबरा पोस्ट की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया.
देखिए कोबरा पोस्ट की वेबसाइट पर भास्कर द्वारा स्टे लिए जाने से संबंधित क्या सूचना दी गई है….
COBRAPOST BREAKING ANNOUNCEMENT: दैनिक भास्कर ने ‘ऑपरेशन 136: पार्ट-2’ की स्क्रीनिंग के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट से स्टे ले लिया है।
24 मई 2018 को मिले माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के आदेशानुसार हम अपनी तहकीकात में दैनिक भास्कर समूह को फिलहाल शामिल नहीं कर रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने हमारा पक्ष सुने बिना ही दैनिक भास्कर के पक्ष में आदेश पारित किया है और हम इस आदेश को चुनौती देंगे।
Cobrapost breaking announcement: Dainik Bhaskar serves High Court Injunction against the screening of ‘Operation 136: part II’
In compliance with Delhi High Court order dated 24.05.2018, references to, and materials relating to, Dainik Bhaskar publications group are not released at this stage. Delhi High Court passed the order in favour of Dainik Bhaskar without hearing us, and we will challenge it.