अवनीश के साथी 50 हजार के इनामिया जितेश झा, हरेन्द्र मसीह और अली अब्बास फरार घोषित…पुलिस ने घर पर कराई मुनादी

कोतवाली पुलिस ने तीनों के घर पहुंच कर कराई मुनादी

कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के फरार 50-50 हजार के इनामी जितेश झा, हरेन्द्र मसीह और अली अब्बास को फरार घोषित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने तीनों के यहां मुनादी कराकर फरार घोषित करने की प्रक्रिया को शनिवार को पूरा कर दिया है।

28 जुलाई को मैरी एंड मैरीमेन स्कूल कम्पाउंड में कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जिसमें लेखपाल विपिन कुमार और जमीन पर काबिज सैमुएल गुरुदेव सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना में मुख्य आरोपी हरेन्द्र मसीह, जितेश झा और अली अब्बास अभी भी फरार है।

कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ कोर्ट  से धारा 82 (फरारी) की कार्रवाई करने के आदेश ले लिए थे। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि शनिवार को नवाब साहब का हाता फीलखाना में अली अब्बास के घर और ब्रह्मनगर गंगाघाट उन्नाव निवासी जितेश झा के घर पर पुलिस ने मुनादी कराई गई। वहां पर डुगडुगी बजवाकर उनके घरों में नोटिस चस्पा कर आरोपियों को फरार घोषित करने की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button