दुःखद खबर- पत्रकार हर्ष वर्धन सिंह और उनकी दो माह की बेटी का सड़क हादसे में निधन

फिलहाल नोएडा में रह रहे हर्ष वर्धन मूलरूप से सीतापुर यूपी के रहने वाले थे और कैनविज टाइम्स, श्री न्यूज, सन स्टार न्यूज इत्यादि समाचार संस्थानों में कार्यरत रह चुके थे.

त्रकार हर्ष वर्धन सिंह का सड़क हादसे में निधन हो जाने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं, जिसमें उनकी दो माह की बेटी की भी डेथ हो गई है. पत्नी व दूसरी बेटी का इलाज जारी है.

फिलहाल नोएडा में रह रहे हर्ष वर्धन मूलरूप से सीतापुर यूपी के रहने वाले थे और कैनविज टाइम्स, श्री न्यूज, सन स्टार न्यूज इत्यादि समाचार संस्थानों में कार्यरत रह चुके थे.

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना आलमबाग, लखनऊ में हुई है. पूरा परिवार एक फैमिली रिलेशन की शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया.

गौरव सिंह सेंगर-

दुःखद खबर- युवा प्रखर पत्रकार हर्ष वर्धन सिंह का सड़क दुर्घटना में निधन, दुर्घटना में हर्ष की दो माह की बेटी का भी निधन, पत्नी व दूसरी बेटी का इलाज जारी, सीतापुर के निवासी थे हर्षवर्धन, ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें।

पुष्पेंद्र सिंह-

नहीं पता था मेरे भाई हर्ष वर्धन सिंह कि हम और तुम आखिरी बार साथ हंस रहे हैं. जितनी भी जिंदगी जी पाया हूं ये जानता हूं कि तुम उन चंद गिने चुने लोगों में से एक थे जो बिना शर्त हर वक्त साथ थे.

बेफिक्र रहना, बेलौस अंदाज में रहना, बेलाग लपेट सब कह देना, जो तुम्हारे अंदर था सो बाहर था, जिसके होना उसके पूरे होना…मुश्किलों में मुस्कुराना भर ही नहीं, ठहाके मारकर हंस लेना, दुनिया तुमसे कितना ही कुछ सीख सकती थी हर्ष.

हर बात पर कह देना, अरे भईया, चिंता मत कीजिए आप… ऐसी की तैसी दुनिया की, सब हो जायेगा.

वो बुरा समय भी याद आ रहा है जब दशकों का रिश्ता रखने का दम भरने वाले धोखा दे रहे थे, सालों की दोस्ती वास्ता देने वाले मुझे ब्लॉक कर रहे थे, मेरा फोन नहीं उठा रहे थे, उस वक्त तुम मेरा नंबर जाने कहां-कहां से ढूंढकर फोन करते थे.

ऐसे मौके पर नहीं सूझता कि कैसे मान लूं जो भगवान जी करते हैं, अच्छे के लिए करते हैं, क्या अच्छा होगा… जिंदगी इतनी अनिश्चित है। हर दिन जो सोकर जिंदा उठ जा रहे है वो भी भगवान की कृपा ही लगती है.

अपनी नन्ही बेटी के साथ जहां रहना, ऐसे ही खुश रहना जैसे यहां थे हर्ष…. सबको हिम्मत दें भगवान जिंदगी में.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button