दैनिक जागरण, हल्दवानी के संपादक आलोक शुक्ला का इस्तीफा!

jagran

 

loading...
Loading...

दैनिक जागरण, हल्दवानी से खबर है कि यहां के संपादकीय प्रभारी आलोक शुक्ला ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है पर एक मेल से प्राप्त सूचना के अनुसार वे जल्द ही संस्थान से विदाई ले लेंगे। 
सूत्र ने बताया कि वे इस समय मानसिक तनाव में हैं और मानसिक प्रताड़ना के कारण ही वे संस्थान से विदाई चाहते हैं। सूत्र ने बताया कि वे यहां के यूनिट मैनेजर अशोक त्रिपाठी और जीएम एएन सिंह से काफी परेशान हैं और वे चाहते हैं कि संस्थान से वे विदा हो जाएं। पर यह खबर केवल अभी चर्चा में है और संभव है कि खबर गलत भी साबित हो जाए इसलिए जबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती तब तक इस खबर को सही नहीं मानें। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रबंधन ने मुरादाबाद और बरेली के संपादकों को इधर से उधर किया था उस समय आलोक शुक्ला को भी स्थानांतरित करने की चर्चा थी पर अब चर्चा कुछ आगे बढ़ गई है इसलिए आने वाले दिनों में कुछ और बड़ी खबर आपको मिल सकती है। उधर, लखनऊ से खबर है कि श्री न्यूज से कमल जयंत और डीपी शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है। वे कैनविज टाइम्स से जुड़े हैं। 

Loading...
loading...
Back to top button