महाकुंभ 2025 : सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से संबंधित भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के लिए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने एक लड़की के अपने परिवार को बताए बिना महाकुंभ में जाने के बारे में ‘भ्रामक’ पोस्ट किया है।
मिश्रा ने कहा, ‘‘इन पोस्ट में आपत्तिजनक सामग्री थी, जिसके जरिये कुंभ मेले, सनातन धर्म और लड़की के सम्मान को निशाना बनाते हुए नकारात्मक और भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही थी।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी पुष्टि की कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि पोस्ट की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Loading...
loading...