प्रसार भारती ने शुरू की आकाशवाणी व दूरदर्शन के महानिदेशक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

प्रसार भारती ने आकाशवाणी (Akashvani) और दूरदर्शन (Doordarshan) के महानिदेशक (Director General) पदों को भरने के लिए आधिकारिक रूप से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रसार भारती ने आकाशवाणी (Akashvani) और दूरदर्शन (Doordarshan) के महानिदेशक (Director General) पदों को भरने के लिए आधिकारिक रूप से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को प्रोन्नति/प्रतिनियुक्ति (Promotion/Deputation) के आधार पर भरा जाएगा, जिसमें शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट की भी संभावना है।

 

पदों का विवरण:

 

यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2025 के लिए आयोजित की जा रही है। इन पदों का वेतनमान लेवल-16 (₹2,05,400 – ₹2,24,400) के तहत होगा, जो कि सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार निर्धारित है। चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली में तैनात किया जाएगा।

योग्यता और पात्रता शर्तें:

  1. प्रोन्नति के लिए पात्रता:
    • अखिल भारतीय सेवाओं (All India Services) या केंद्रीय सेवा (Central Services) के ग्रुप ‘A’ अधिकारी, जिनके पास न्यूनतम छह साल का नियमित सेवा अनुभव हो।
    • आवेदक को वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (SAG) या उच्च स्तर पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
    • मीडिया, जनसंचार, नीतिगत योजना, या लोक प्रशासन के क्षेत्र में कम से कम 15 वर्षों का उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड आवश्यक है।
  2. प्रतिनियुक्ति/शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए पात्रता:
    • स्वायत्त संस्थानों, सांविधिक संगठनों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
    • आवेदक के पास प्रसारण, इंजीनियरिंग, जनसंपर्क, संचार, कला एवं संस्कृति या शिक्षा से संबंधित व्यापक ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया और समयसीमा:

  • इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा।
  • आवेदन उचित माध्यम (Proper Channel) से डिप्टी डायरेक्टर (PBRB Cell), प्रसार भारती, नई दिल्ली को भेजे जाने चाहिए।
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार (Employment News) में विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिनों के भीतर है।

अन्य शर्तें:

  • आवेदन के साथ पिछले दस वर्षों का सतर्कता प्रमाण पत्र (Vigilance Clearance Certificate) संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • किसी भी प्रकार की अपूर्ण या देर से प्राप्त हुई आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से भारत में सार्वजनिक प्रसारण सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से समय सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की गई है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button