अमर उजाला, वाराणसी में तैनात मनोज श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे

white rose

पत्रकारों के लिए बुरी खबर है। अमर उजालाके वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तवका मंगलवारको सुबह यहां दिलका दौरा पड़नेसे निधन हो गया। वे 50 वर्षके थे। मूलरूपसे लखनऊके निवासी मनोज पिछले तीन वर्षोंसे यहां वाराणसीमें उमर उजाला में बतौर विशेष संवाददाता कार्य कर रहे थे। मनोज जी की पत्नी राजघाट कालेज में रीडर हैं और परिवार में एक पुत्री है। मनोज श्रीवास्तव के माता-पिता का निधन पहले हो चुका है। मनोज श्रीवास्तव नवजीवन, दैनिक जागरण, करंट वीकली, आयडियल एक्सप्रेस में काम कर चुके थे। बीते दो दशक से वो अमर उजाला ब्यूरो में कार्यरत थे।
गंभीर, मृदुभाषी मनोजके असामयिक निधनसे वाराणसीका पत्रकारिता जगत शोकाकुल है। ईश्वर उनकी आत्माको शान्ति प्रदान करे तथा शोकसन्तप्त परिवारको दुख सहन करनेकी शक्ति प्रदान करे। श्रद्धान्जलि

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button