Trending

फोन पर थ्री सम सेक्स की डील कर रहा था IPS, खुलासा करने पर पंजाब पुलिस ने दिल्ली के पत्रकारों को ‘उठाने’ की कोशिश की: गृह मंत्रालय ने दखल देकर बचाया

ये स्कैंडल द न्यू इंडियन नाम की उनकी वेबसाइट पर छपा था। इसमें ऑडियो क्लिप थे, जिसमें अधिकारी एक महिला से एस्कॉर्ट और नग्न तस्वीरें माँग रहा था।

आईपीएस अधिकारी का सेक्स स्कैंडल किया उजागरपंजाब पुलिस ने पत्रकार आरती टिकू सिंह और रोहन दुआ को कथित तौर पर एक आईपीएस अधिकारी से जुड़े सेक्स स्कैंडल का पर्दाफ़ाश करने के आरोप में गिरफ्तार करने का प्रयास किया। यह घटना बुधवार (9 अप्रैल, 2025) को हुई, जब आरती टिकू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से इस जानकारी को साझा किया।

पत्रकार आरती के अनुसार, पंजाब पुलिस ने उन्हें और दुआ को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के हस्तक्षेप के कारण पंजाब पुलिस की यह कोशिश फेल हो गई।

आरती ने दावा किया कि पंजाब पुलिस उन्हें और उनके सहकर्मी दुआ को परेशान कर रही है, क्योंकि उनके द्वारा संचालित मीडिया आउटलेट द न्यू इंडियन के माध्यम से कथित सेक्स स्कैंडल को उजागर किया था। उन्होंने दावा किया कि उनके सहकर्मी रोहन दुआ पर आईपीएस अधिकारी, दिल्ली से आम आदमी पार्टी का पूर्व विधायक और शराब घोटाले में शामिल एक आरोपित लगातार न्यूज को हटाने का दबाव बना रहा था।

आरती ने एक्स पर लिखा, “सबसे अजीब बात ये है कि हमारी टीम ने आरोपित पुलिस कर्मी की न तो पहचान जाहिर की और न ही उसका नाम कहीं लिया, फिर भी वही आईपीएस अधिकारी, दिल्ली का पूर्व AAP विधायक और शराब घोटाले में शामिल आरोपित लगातार मेरे सहकर्मी को फोन कर रहे थे। वो इस बात का दबाव बना रहे थे कि उस स्टोरी को डिलीट कर दिया जाए और उससे जुड़े एक्स पोस्ट को भी हटा दिए जाए। वो लगातार हमारे पीछे पड़े थे, क्यों?”

बता दें कि कुछ समय पहले ‘द न्यू इंडियन’ द्वारा जारी किए गए ऑडियो क्लिप्स में एक आईपीएस अधिकारी और एक महिला के बीच कथित तौर पर सेक्स से जुड़ी बातचीत सामने आई थी। पहले ऑडियो में कथित तौर पर आईपीएस अधिकारी उस महिला से उसके लिए एक एस्कॉर्ट की व्यवस्था करने के लिए कहता है और ‘उचित थ्रीसम’ की कीमत के बारे में पूछता है। वो ऑडियो में कड़ी बारगेनिंग भी करता सुना जा सकता है। यही नहीं, पूरी तरह से प्रोफेशनल एस्कॉर्ट की डिमाँड कर रहा था।

दूसरे ऑडियो में, कथित तौर पर वही आईपीएस अधिकारी उसी महिला से उसकी न्यूड तस्वीरें माँगता है। इस पर महिला कहती है कि वो वर्दी बदलने के बाद तस्वीरें भेजेगी। इसके बाद वो महिला से तस्वीरों को व्हाट्सऐप ग्रुप में पोस्ट करने के लिए कहता है।

द न्यू इंडियन द्वारा जारी इन ऑडियो में किसी अधिकारी की पहचान जाहिर नहीं की गई है। लेकिन ये पूरा मामला पंजाब पुलिस और राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button