सीएम के मीडिया सलाहकार के खिलाफ लोकायुक्त को शिकायत
मृत्युंजय कुमार ने सीएम के मीडिया सलाहकार रहते हुए राजभवन कॉलोनी के सरकारी निवास का पता देते हुए एमएसबी क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी रजिस्टर करवाई, जिससे उन्होंने 4 अप्रैल 2018 को त्यागपत्र दे दिया किंतु अभिलेखों के अनुसार आज भी इस कंपनी के लिए उन्हीं के ईमेल का प्रयोग हो रहा है.
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार के खिलाफ यूपी के लोकायुक्त के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया है.
शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार ने सीएम के मीडिया सलाहकार रहते हुए राजभवन कॉलोनी के सरकारी निवास का पता देते हुए एमएसबी क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी रजिस्टर करवाई, जिससे उन्होंने 4 अप्रैल 2018 को त्यागपत्र दे दिया किंतु अभिलेखों के अनुसार आज भी इस कंपनी के लिए उन्हीं के ईमेल का प्रयोग हो रहा है.
इस दौरान इस कंपनी को भव्या ब्रॉडकास्ट प्राइवेट लिमिटेड से 1.85 करोड रुपए तथा साइंस सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट से 3.29 करोड रुपए का लोन प्राप्त हुआ. साथ ही उन्हें सेंटिनल ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक मीडिया कंपनी से भी 20 लाख रुपए का लोन प्राप्त हुआ. साथ ही भव्या ब्रॉडकास्ट के एक न्यूज़ चैनल को सूचना विभाग में पंजीकृत कराकर करोड़ों रुपए के विज्ञापन भी दिए गए.
अमिताभ ठाकुर ने शिकायत में कहा है कि हजारों निवेशकों से हजारों करोड रुपए ठगने वाले साइन सिटी पर लगभग 550 मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन इन मुकदमों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहुत ही ढीली विवेचना की, जिसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा बार-बार उन्हें फटकार लगाई गई. इतना ही नहीं शाइन सिटी में दिवंगत माफिया अतीक अहमद का पैसा लगने की बात भी सामने आई.
उन्होंने सीएम के मीडिया सलाहकार पर मेगा घोटाले में शामिल कंपनियों से 5 करोड, उनके न्यूज़ चैनल को करोड़ों का विज्ञापन दिए जाने तथा एक मीडिया कंपनी से 20 लाख रुपए लोन लेने के आरोपों को प्रथमदृष्टया गंभीर भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ बताते हुए इनकी जांच कराए जाने की मांग की है.
