राहुल कंवल बनेंगे NDTV के नए CEO व एडिटर-इन-चीफ, 16 जून से संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
'टीवी टुडे नेटवर्क' में न्यूज डायरेक्टर व 'बिजनेस टुडे' के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद से हाल ही में इस्तीफा देने के बाद राहुल कंवल की नई पारी को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों पर अब विराम लग गया है।
‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TVTN) में न्यूज डायरेक्टर व ‘बिजनेस टुडे’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद से हाल ही में इस्तीफा देने के बाद राहुल कंवल की नई पारी को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों पर अब विराम लग गया है। वह अब एनडीटीवी जॉइन करने जा रहे हैं।
05 अप्रैल को ‘समाचार4मीडिया’ ने सूत्रों के हवाले से सबसे पहले यह खबर दी थी कि राहुल कंवल NDTV से जुड़ सकते हैं। अब इस खबर पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि राहुल कंवल को NDTV का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया जाएगा। यह नियुक्ति 16 जून 2025 से प्रभावी होगी, लेकिन अंतिम मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिलनी अभी बाकी है।
बता दें कि NDTV ने सेबी के नियमों के तहत यह जानकारी शेयर बाजार को दी है।
राहुल कंवल पत्रकारिता जगत का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है। वह अभी तक ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ में न्यूज डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे और ‘बिजनेस टुडे’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘हेडलाइंस टुडे’ और ‘जी न्यूज’ जैसे संस्थानों में वरिष्ठ संपादकीय भूमिकाएं निभाई हैं।
राहुल कंवल ने अपने कार्यकाल में इंडिया टुडे ग्रुप की न्यूज गैदरिंग और ऑपरेशंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वह इंडिया टुडे के प्रमुख प्राइमटाइम शो ‘न्यूजट्रैक’ का चेहरा रहे और उनका वीकेंड इंटरव्यू शो ‘जब वी मेट’ भी बेहद लोकप्रिय रहा।
14 सितंबर 1980 को महाराष्ट्र के देवलाली में जन्मे राहुल कंवल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की। राहुल हावर्ड बिजनेस स्कूल के जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (GMP) के पूर्व छात्र हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद कार्डिफ यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म का कोर्स भी कर चुके हैं। उन्हें चिवनिंग स्कॉलरशिप और रॉय पेक ट्रस्ट ग्रांट फॉर होस्टाइल एनवायरनमेंट जर्नलिज्म जैसे कई सम्मान भी मिल चुके हैं। इसके अलावा, उन्हें रोरी पेक ट्रस्ट ग्रांट भी मिला था, जिसके तहत उन्होंने Hostile Environment Journalism की ट्रेनिंग ली।
राहुल कंवल ने पत्रकारिता में एक महत्वपूर्ण योगदान Anti-Fake News War Room (AFWA) की स्थापना के रूप में दिया, जो फेक न्यूज और दुष्प्रचार को रोकने के लिए बनाया गया था। इसके अलावा, उन्होंने Open Source Intelligence Desk (OSINT) की भी नींव रखी, जो डेटा आधारित पत्रकारिता को मजबूती देने का काम करता है। पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए राहुल कंवल को ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) समेत कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं।
NDTV में उनके आगमन को चैनल के भविष्य के लिए एक बड़ी रणनीतिक दिशा के रूप में देखा जा रहा है।
