जनसंदेश टाइम्स लखनऊ के जीएम ने 10 लोगों को निकाला, बाकी के वेतन में 40 प्रतिशत की कटौती की


जनसंदेश टाइम्स लखनऊ से खबर है कि यहां के जीएम विनीत मौर्या ने बिना किसी कारण के संपादकीय विभाग से 10 लोगों को निकाल बाहर किया है, बाकी बचे कर्मचारियों की सेलरी में 40 प्रतिशत की कटौती कर दी है। जीएम के इस रवैये से जहां 10 लोग एकाएक सड़क पर आ गये हैं वहीं वेतन समय से न मिलने और अब उसमें भी 40 प्रतिशत की कटौती होने से बाकी कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। आने वाले कुछ दिनों में काफी और लोगों के संस्थान छोडऩे की उम्मीद जताई जा रही है। कुछ दिनो पहले डाक डेस्क पर काम करने वाले उपेन्द्र राय ने जब जीएम विनीत मौर्या से अपने वेतन की बात की थी तो उस समय जीएम विनीत मौर्या ने उन्हे ये कहते हुए अपने केबिन से निकाल दिया था कि जाओ कही सड़क पर जाकर भीख मांगो लेकिन मुझसे सेलरी मत मांगो। उनके ऐसा कहने पर उपेन्द्र राय और विनीत मौर्या के बीच जमकर गाली गलौंच हुई थी बावजूद इसके संस्थान के प्रधान संपादक सुभाष राय ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। विनीत मौर्या ने अब अपने खास रहे प्रधान संपादक को भी नहीं बख्सा उनकी भी सेलरी से 40 प्रतिशत की कटौत करने का फरमान जारी कर दिया। मजेदार बात यह है कि लोगों को हटाने और बाकी बचे कर्मचारियों के वेतन कटौती का काम शिर्फ संपादकीय विभाग के साथ ही किया गया है वहीं मार्केटिंग विभाग में न किसी को हटाया गया न ही किसी की सेलरी कम की गई इतना ही नहीं मार्केटिंग विभाग की सेलरी भी टाइम से दी जा रही है ये उस स्थिति में है जब कि अखबार में मार्केटिंग विभाग कोई ऐड भी नहीं दे रहा है। संस्थान के कर्मचारियें की माने तो ये सब कुछ विनीत मौर्या विनोद वर्मा के इसारे पर कर रहे हैं। वैसे भी विनोद वर्मा का ट्रैक रिकार्ड संस्थानो को खोखला करने का रहा है, वो जहां भी रहे हैं उस संस्थान को दीमक की तरह खोखला करके ही मानते हैं शायद इसी कारण वो किसी संस्थान में ज्यादा दिन टिक नहीं पाते हैं और जहां 6 महीने तक टिक जाते हैं उस संस्थान को मिट्टी में मिलाकर ही मानते हैं। और यहां जनसंदेश टाइम्स में तो एक साथ दो लोग हैं जो मिलकर उसे मिट्टी में मिला रहे हैं।

विनय सिंह के फेसबुक वॉल से

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button