दिव्य भास्कर के चार और कर्मचारी पहुंचे लेबर आफिस, मांगा न्याय
दिव्य भास्कर, अहमदाबाद से खबर आ रही है कि यहां के चार और कर्मचारियों ने मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए लेबर कमिश्नर के दरवाजे पर दस्तक दी है। वैसे आपको बता दें कि यहां के कुछ कर्मचारियों ने पहले भी लेबर कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया था पर प्रबंधन ने उनसे सुलह कर ली और कोर्ट गए कर्मचारियों को मजीठिया देने का आश्वासन दे दिया। जिससे वे मान गए पर उसकी लाभ सभी को नहीं मिल पाया। इसी कड़ी में चार और कर्मचारियों ने लेबर कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया है। इससे भोपाल भास्कर में फिर हड़कंप मच गया है क्योंकि प्रबंधन मान कर चल रहा था कि अब दिव्य भास्कर में मजीठिया की मांग नहीं उठेगी पर चार कर्मचारियों के कारण उन्हें एक बार फिर अहमदाबाद में डेरा डालने के लिए मजबूर कर दिया है। खबर है कि यहां के अधिकारी अब उन कर्मचारी को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं जो लेबर विभाग पहुंचे हैं। हालांकि यदि प्रबंधन इन कर्मचारियों की बात मान भी लेता है और ये लोग अपनी शिकायत वापस भी ले लेते हैं तो भी यहां के ढेरों कर्मचारी डीबी कार्प के खिलाफ शिकायत करने के लिए तैयार बैठे हैं। क्योंकि कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सभी कर्मचारियों को मजीठिया की सिफारिशों के तहत वेतन दे। यदि ऐसा नहीं करती है तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वैसे प्रबंधन भी अपनी कुटिल रणनीति से इन्हें मनाने में जुटा है।