दैनिक भास्‍कर को दो और झटका

dainik-bhaskar

अभी दैनिक भास्‍कर के खिलाफ केस नंबर 401 अवमानना का मामला चल ही रहा है अब इसके खिलाफ एक आरै अवमानना का केस दर्ज हो गया है। यह केस 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में डायरी किया गया है। अभी इसकी जांच चल रही है।इससे पहले 12 नवंबर को भी एक केस इनके खिलाफ डारी हुआ है। उम्‍मीद की जा रही है ये दनों मामले भी 5 जनवरी को पहले तीन मामलों के साथ क्‍लब किए जा सकते हैं। इस तरह अब दैनिक भास्‍कर एकमात्र अखबार है जिकसक खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद इंडियन एक्‍सप्रेस के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए हैं। इतना ही नहीं राजस्‍थान पत्रिका और हैदराबाद के एक अखबार के खिलाफ भी एकए मामला दर्ज कराया गया है। 13 अक्‍टूबर की सुनवाई के बाद ये मामले मालिकों के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button