न्यूज़ इंडिया के मालिक की गिरफ्तारी कभी भी, चैनल पर संकट
न्यूज इंडिया की अभी लांचिंग की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पायी थी कि उसके लांचिंग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मंडरा क्या रहे हैं काली घटाओं ने उसे पूरी तरह से जकड़ लिया है। खबर है कि कंपनी के मालिक बीएस तोमर की गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है इसलिए चैनल का भविष्य़ अंधकार मय हो गया है। यदि तोमर गिरफ्तार हो जाते हैं तो संभव है कि चैनल लांचिंग के पहले ही अकालमौत का शिकार हो जाए। जैसे भास्कर न्यूज हुआ था। भास्कर न्यूज की लांचिंग के समय भी उसके एक अधिकारी महोदय ने यह कुकर्म करने की कोशिश की जिसका परिणाम हुआ कि चैनल लांच होने के पहले ही दम तोड़ दिया। अब बारी न्यूज इंडिया की है।
आपको बता दें कि निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर झारखंड में एक दुष्कर्म के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। एक लड़की ने उन पर यूरोप भेजने का झांसा देकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करायी है। इसी मामले में न्यायिक अधिकारी राजीव रंजन ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बीएस तोमर के खिलाफ रांची की छात्रा ने 7 फरवरी को दुष्कर्म के प्रयास में चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। झारखंड पुलिस ने कोर्ट के आदेश की कॉपी राजस्थान के डीजीपी को भेजी और गिरफ्तारी के लिए सहयोग का आग्रह किया है। गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस कभी भी राजस्थान आ सकती है। 7फरवरी को छात्रा ने रांची के चुटिया थाने में निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर के खिलाफ प्रलोभन देकर दुष्कर्म के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई थी। छात्रा चंदवाजी में युनिवर्सिटी कैंपस स्थित पारा मेडिकल कॉलेज में बैचलर ऑफ रेडिएशन एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी की सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही है।