हिंदुस्तान, हल्दवानी की तैयारियां जोरों पर, नियुक्तियां शुरू

हिंदुस्तान, हल्दवानी की तैयारियां जोरों पर, नियुक्तियां शुरू
हिंदुस्तान से खबर है कि प्रबंधन ने देहरादून में रीलांचिंग के साथ ही हल्दवानी में भी लांचिंग की तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्र बता रहे हैं कि हल्दवानी के लिए भी अब कर्मचारियों की नियुक्तियां शुरू हो गई हैं। यदि आप भी हिंदुस्तान के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप भी पश्चिमी यूपी के इंचार्ज अनिल भास्कर या फिर देहरादून के संपादक से संपर्क कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये ही दोनों लोग हल्दवानी के लिए कर्मचारियों का चयन करेंगे। हालांकि उपर के पदों पर अंतिम फैसला तो प्रधान संपादक शशिजी ही करते हैं पर अन्य लोगों की नियुक्ति इन्हीं दोनों लोगों के जिम्मे है। अब देखना है कि यह यूनिट कब लांच होती है क्योंकि शशिजी के प्रधान संपादक बनने के बाद यह उनकी दूसरी लांचिंग होगी। इससे पहले वे गोरखपुर यूनिट को लांच करा चुके हैं और वह यूनिट बेहतर तरीके से संचालित हो रही है।
हालांकि इस समय शशिजी के जिम्मे एक बड़ी चुनौती बिहार में आने वाली है जहां उन्हें भास्कर अपनी नई लांचिंग से साथ परेशान कर सकता है। आपको बता दें कि भास्कर भागलपुर में अपनी लांचिंग करने जा रहा है। इसलिए उसने वहां कवायद शुरू कर दी है। चूंकि वहां जागरण की टीम बेहद कमजोर है इसलिए भास्कर की सीधे चुनौती हिंदुस्तान से होगी पर एक राहत की बात यह है कि भागलपुर विश्वेश्वर कुमार के जिम्मे है इसलिए भास्कर को भी उनसे पार पाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। भागलपुर में जागरण, हिंदुस्तान के अलावे प्रभात खबर भी मजबूती से खड़ा है पर वेतन के मोर्चे पर वह अन्य अखबारों से पिछड़ जाता है जिससे उसकी रणनीति कहीं न कहीं आर्थिक मोर्चे पर विफल हो जाती है, भरभरा जाती हैं। अब देखना है कि भास्कर भागलपुर में किस अखबार को अपना निशाना बनाता है क्योंकि उसने पटना की तरह ही यह तय कर रखा है कि भागलपुर में भी वह लोकल लोगों से ही काम चलाएगा इसलिए उसके निशाने पर हिंदुस्तान के अलावे प्रभात खबर ही होगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button