आपत्तिजनक टिप्पणियों पर ‘आउटलुक’ की शिकायत

आपत्तिजनक टिप्पणियों पर ‘आउटलुक’ की शिकायतअंग्रेजी साप्ताहिक पत्रिका ‘आउटलुक’ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसमें एक महिला आइएएस अधिकारी के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की प्रतिष्ठा को कथित रूप से नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर एस कृष्णा प्रसाद ने बताया कि अधिवक्ता गोवर्धन रेड्डी, रवि कुमार और अन्य ने सरूरनगर पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में अंग्रेजी साप्ताहिक की कतरन भी पेश की है। इसमें एक कैरीकेचर है जिसके बारे में शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह अत्यंत आपत्तिजनक है और आइएएस अधिकारी स्मिता सब्बरवाल और मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button