पंजाब केसरी, जालंधर समूह नवोदय टाइम्स को दिल्ली से लांच कराने में जुटा

पंजाब केसरी, दिल्ली और जालंधर के बीच रार होना तय है क्योंकि पंजाब केसरी जालंधर ने दिल्ली में सेंध लगाने की ठान ली है और दिल्ली से टाइटल विवाद के बाद यहां से नवोदय टाइम्स के नाम से नया अखबार लांच करने जा रहा है जिसकी तैयारी अंदरखाने चल रही है।
अखबार को लांच कराने की जिम्मेदारी हिंदुस्तान, पटना के स्टेट हेड रहे अकू श्रीवास्तव को सौंपी गई है। अकू वाराणसी से लेकर पटना तक काफी विवादित रहे हैं। उनके बारे में खबर कल ! लेकिन खबर है कि यहां कुछ लोगों ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है जिसमें सत्येंद्र त्रिपाठी, कुमार गजेंद्र, सत्येंद्र चौधरी, अमित कसाना और मनीषा खत्री का नाम शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि यह अखबार दिल्ली के जमे जमाए अखबारों से टक्कर लेना। यह कितना टक्कर लेगा यह तो पूरी टीम बनने के बाद पता चलेगा लेकिन यहां के अखबारों से टक्कर लेना अकू श्रीवास्तव के लि काफी कठिन होगा क्योंकि अकू को न तो दिल्ली के पाठकों की नब्ज पता है न पंजाबियों का टेस्ट। न पंजाब का जायका। इसलिए इस अखबार का भविष्य न केवल अंधकार मय है बल्कि चुनौतियों से भरा पड़ा है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button