महाराष्ट्र विधानसभा भी शुरू करेगा अपना चैनल
मुंबई। लोकसभा व राज्यसभा टीवी की तर्ज पर अब महाराष्ट्र विधानमंडल का भी अपना टीवी चैनल होगा। इस चैनल पर दोनों सदनों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 50 करोड़ की लागत से शुरू होने वाले इस टीवी चैनल को राज्य सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
महाराष्ट्र इस तरह का चैनल शुरू करने वाला देश का पहला राज्य होगा।गत 2 जुलाई को विधानभवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित विधान परिषद के सभापति शिवाजी राव देशमुख, विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील, उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार और विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे मौजूद थे। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि विधानमंडल के टीवी चैनल के लिए अधिकारियों का एक दल दिल्ली भेजा गया था। इस दल ने वहां जाकर लोकसभा व राज्यसभा टीवी की कार्यप्रणाली को देखा। विधानसभा व विधान परिषद के लिए एक ही टीवी चैनल होगा। जिस पर दोनों सदनों की कार्यवाही बारी-बारी से प्रसारित की जाएगी। सत्र समाप्त होने के बाद इस चैनल पर विभिन्न विषयों पर परिचर्चा और परिसंवाद आदि का प्रसारण किया जाएगा। विधानमंडल के लिए टीवी चैनल शुरू करने की योजना के बारे में अधिकारी ने बताया कि मीडिया विधानमंडल के कामकाज को सही ढंग से आम जनता के सामने नहीं पेश करता। सदन में गंभीर विषयों पर सदस्य अच्छे-अच्छे भाषण देते हैं। लेकिन मीडिया की इनमें ज्यादा रुचि नहीं रहती।