कानपुर में दरोगा ने कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों पर तानी रिवाल्वर, सस्पेंड
कानपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के भागवत दास घाट में नाबालिग बच्ची के साथ उसके चाचा द्वारा किए गए रेप की घटना को कवर करने कोतवाली पहुंचे एक नेशनल टीवी चैनल के रिपोर्टर और कैमरा पर्सन को पहले तो कोतवाली में तैनात दारोग़ा अशोक कुमार ने बदसलूकी करते हुए कैमरा तोड़ने की धमकी दी और जब मीडियाकर्मियों ने विरोध किया तो रिवाल्वर तान दी. मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी की खबर पा कर कोतवाली पहुँचे सैकड़ों मीडिया कर्मियो ने जमकर पुलिस प्रशासन की गुंडई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. इस पर सीओ कोतवाली ओपी सिंह ने घटना पर खेद जताते हुये आरोपी दरोगा के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेजी. एसएसपी ने तत्काल दरोगा अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है.
आरोप है कि दरोगा ने रिपोर्टर को कवरेज करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना मिलते ही नाराज पत्रकार कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए. मीडिया के तीखे तेवर देख पुलिस बैकफुट पर आ गई. आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी के अनुसार, सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है. एक नेशनल न्यूज चैनल के रिपोर्टर अपने कैमरामैन के साथ रेप की वारदात कवर करने कोतवाली गए थे. आरोप है कि यहां रिपोर्टर को दरोगा अशोक कुमार ने कवरेज करने से रोक दिया. हाथापाई के बाद उसने कैमरा तोड़ने की धमकी दी. विरोध करने पर एसओ हरिराम वर्मा की मौजूदगी में रिपोर्टर पर सर्विस रिवॉल्वर तान गोली मारने की धमकी दी. वहां मौजूद अन्य पुलिसवालों ने दरोगा को रोका. सूचना मिलते ही पत्रकार कोतवाली पहुंचे और गेट पर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद सीनियर अफसरों ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ मंत्री नीरज अवस्थी के अनुसार, दरोगा की अभद्रता पर एसएसपी शलभ माथुर और सीओ ने खेद जताया है.
Loading...
loading...