गाली देने की मशीन है केजरीवाल का ये चेला!
अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि आम आदमी पार्टी के नेता और समर्थक सोशल मीडिया पर विरोधियों के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि खुद अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री तक के लिए ट्विटर पर गालियां इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन आजकल केजरीवाल का एक चेला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जो दरअसल गाली देने की मशीन है। अभिषेक मिश्रा नाम के इस लड़के ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सतना में एक बैंक में घुसे चोर की आत्महत्या की खबर को बदलकर ट्वीट किया था, जिसे केजरीवाल ने भी रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी को कोसना शुरू कर दिया था। अब जब अभिषेक मिश्रा की हिस्ट्री लोगों ने निकाली तो जो बातें सामने आई हैं वो बेहद शर्मनाक हैं।
यह बात सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल खुद इस गाली-मशीन को भरपूर बढ़ावा देते रहे हैं। वो इसके ट्वीट्स भी नियमित तौर पर रीट्वीट करते हैं। पिछले दिनों इस लड़के ने केजरीवाल के साथ अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जब लोगों ने इसके बारे में जानकारी बटोरी तो पता चला कि ये सोशल मीडिया पर लोगों के साथ बेहद भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करता है। अभिषेक मिश्रा के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए हमने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अंदर इसके साथ काम कर चुके एक कार्यकर्ता से बात की। उसने हमें बताया कि केजरीवाल ने अभिषेक को पहले ट्विटर के जरिए ही जाना था। उसके बाद उन्होंने उसके ट्वीट्स रीट्वीट करना शुरू किया। केजरीवाल को अच्छी तरह पता है कि वो निजी बातचीत और सोशल मीडिया पर मां-बहन की गालियां देता है। क्योंकि मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि “हमें ऐसे ही लोगों की जरूरत है।”
देखिए केजरीवाल की गाली-मशीन के कुछ नमूने:
एक तरफ ट्विटर दावा करता है कि वो अभद्र भाषा को बढ़ावा नहीं देता, दूसरी तरफ उसने अभिषेक मिश्रा के ट्विटर अकाउंट (@meamabhishek) को वैरीफाइ कर रखा है। हमारी जानकारी के मुताबिक ट्विटर के एक बड़े अधिकारी से पैरवी करके खुद आम आदमी पार्टी ने उसका अकाउंट वैरीफाइ करवाया था। सतना में बैंक के अंदर खुदकुशी की झूठी खबर फैलाने के बाद इसने अपना ट्विटर एकाउंट डर के मारे बंद भी कर लिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इसके वीडियो को सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे यह लड़का किस हद तक बीमार मानसिकता वाला है।
केजरीवाल टीम के अहम सदस्य अभिषेक मिश्रा का आप कार्यकर्ताओं के लिए ख़ास संदेश! Please RT @meamabhishek pic.twitter.com/ixbnRwnWs2
— NEWS RATION (@NewsRation) November 23, 2016
फिलहाल केजरीवाल का ये प्यारा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों के मुताबिक जिस तरह से ये केजरीवाल को इतना प्रिय है शायद केजरीवाल और इसके बीच ‘दोस्ताना’ वाला भी रिश्ता है। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स।
इस दिवाली को केजरीवाल के बच्चो ने अभिषेक मिश्रा को बियर की बोतल में रॉकेट समझ के जला लिया था। ??
— Mr. Smoker (@Itsmy_rule) November 23, 2016
एकबार सब्जीवाले ने अभिषेक मिश्रा को 50 ग्राम धनिया समझकर ग्राहक को दे दिया था। ?
— NaVneet (@Champ_Nikk) November 22, 2016
अभिषेक मिश्रा तुम जहाँ कही भी हो वापस आजाओ, तुम्हे कोई”चूसा हुआ आम”नही बोलेगा,केजरी चाचा की तबियत ख़राब है,कुमार मौसी नेभी खाना छोड़ दिया है
— Natasha (@_natasha_999) November 22, 2016
अभिषेक मिश्रा की सेहत देख
कर उसकी खुराक का
अंदाज़ा लगाने के बाद कह
सकता हूँ उसके तो दांत में लगे
कीड़े भी भूख से मर जाते
होंगे।— tHaKuR SaHeb™ (@iShashankThakur) November 21, 2016
अब क्यूंकी अभिषेक मिश्रा टिवीटर पर शहीद हो गए हैं, क्या केजरीवाल जी उनको 1 करोड़ रूपय देंगे?
सुलघता सवाल ॥
— PhD in Bak***** !! (@Atheist_Krishna) November 20, 2016
ट्विटर पर भक्तों द्वारा उत्पीड़न से परेशान हो कर भोपाल के आम आदमी पार्टी के युवा कुपोषित नेता अभिषेक मिश्रा ने किया सूइसाइड । pic.twitter.com/wssnckysYZ
— Chhichhaledar.. (@chhichhaledar) November 20, 2016
जब अभिषेक मिश्रा पैदा हुआ था तो डॉक्टर ने कहा था “मुबारक हो फोटो दिखा कर अमेरिका से चन्दा इक्कठा करवाने का साधन हुआ है”
— Kittu~iamkits! (@iamkits) November 20, 2016