यूनाइटेड भारत समाचार पत्र के प्रिंटिंग प्रेस और कार्यालय का हुआ शुभारंभ

जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों का उमड़ा सैलाब

प्रयागराज के ग्रामीण अंचल सोरांव स्थित नए कार्यालय और प्रिंटिंग प्रेस का बटन दबाकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुभारंभ किया। यूनाइटेड भारत समाचार पत्र के 23 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वहां उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए पार्टी की योजनाओं को धरातल पर किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कई बार संपादक मनोज मिश्रा के सराहनीय कार्यों की प्रशंसात्मक शैली में मनोज मिश्रा को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।
उन्होंने कहा शहरों में तो बहुत से प्रिंटिंग प्रेस लगे हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्र में यह पहला अवसर है कि कोई समाचार पत्र स्थापित हो रहा है जो ग्रामीणों की जन समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करेगा।
कार्यक्रम समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्क्षानंद जी महाराज, आचार्य गोपाल शास्त्री योगी आनंद जी महाराज, सभापति विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, सांसद की केसरी देवी पटेल, विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, प्रयागराज शहर से विधायक हर्ष बाजपेई, नगर प्रमुख प्रयागराज गणेश केसरवानी, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष कविता पटेल, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार श्रीधर अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव संपादक अशोक मिश्रा, संपादक राजेंद्र गौतम,सहित कई वरिष्ठ पत्रकार, समाज सेवी, बुद्धिजीवी, कई नामचीन हस्तियों सहित जनप्रतिनिधि इस समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह में उप मुख्यमंत्री को राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। चित्रकूट सोनभद्र एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से पत्रकार साथी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इसके साथ ही विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, बुद्ध जीवियों को राम मंदिर के साथ कई प्रतीक चिन्ह और साल भेंट कर मनोज मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।
Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button