‘कराची’ का नशा ‘कानपुर’ में, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Karachi-Nasha-in-Kanpurकानपुर, कानपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कमियाबी हासिल करते हुए हजारो की तादाद में नशीले इंजेक्शन बरामद  जिनकी कीमत करीब एक करोड़ के ऊपर बताई जा रही है साथ ही पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। वाई नॉर्फिन, ल्यू पीजेसिक, क्यूपीजेसिक, शीवफेनी नाम के यह इंजेक्शन पूरे भारत में बिना लाइसेंस के नही बेचा जा सकता है। इन इंजेक्शनो का इस्तेमाल ड्रग्स के रूप में ही किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह एक इंजेक्शन 500 रूपए तक में बेच जाता था।
पुलिस ने इस गिरोह के  पास से एक पिस्टल , एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। कानपुर पुलिस ने रात वहां चेकिंग के दौरान कलक्टर गंज के कोपरगंज चौराहे से मादक पदार्थो का अवैध व्यापार करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 11243 एम्पुल बरामद किये  है साथ ही पुलिस ने तलाशी के दौरान एक पिस्टल , एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इन इंजेक्शनो की कीमत करीब एक करोड़ के आस पास है। यह लोग इन इंजेक्शनो का इस्तेमाल नशे के आदी लोगों को बेचने के लिए करते थे।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button