पहलाज निहलानी ने महिला पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का केस

सीबीएफसी चीफ निहलानी मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसबार उनके विवादों में आने का कारण हाल ही में एक पत्रकार के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराना है।

कुछ समय पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक रिपोर्टर सवाल पूछने के लिए लिफ्ट में  पहलाज निहलानी के पीछे-पीछे चली जाती है। एक अंग्रेजी बेबसाइट के अनुसार, रिपोर्टर हिमांशी चौधरी के खिलाफ निहलानी ने धमकाने और निजता के हनन का आरोप भी लगाया है।

निहलानी ने यह शिकायत ‘जब हैरी मेट सेजल’ वाले के विवाद के लिए शिकायत दर्ज करवाई है या ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में 48 कट्स लगाने जाने वाले सवालों के लिए इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी।

 

निहलानी का कहना रिपोर्टर कर रही थी परेशान

निहलानी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में लिखवाया है कि “रिपोर्टर मेरी ऑफिस बिल्डिंग तक मुझे तंग कर रही थी साथ ही वो मेरे सिक्योरिटी गार्ड्स और ऑफिस स्टाफ को भी परेशान कर रही थी।”

लेकिन इस पूरी कहानी में खास बात यह है कि  Mirror Now के एडिटर और रिपोर्टर हिमांशी चौधरी ने निहलानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि निहलानी ने हिमांशी को धमकाया और उनका हाथ पकड़ कर डराने की कोशिश भी की थी।

देखें वीडियो-

https://www.facebook.com/MirrorNow/videos/1085159524952200/

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button