बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ खबर लिखने वाले की नौकरी गई, कुछ के वेतन कटेंगे
जनसंदेश टाइम्स में अपने ही मालिक पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ खबर लिखने वाले की नौकरी चली गई। हालांकि उसकी नौकरी जाने से ब्यूरो चीफ की नौकरी बच गई। वैसे दोष उस लड़के का नहीं था दोष था तो उस ब्यूरो चीफ का जिसने उस लड़के को अपने अखबार के नियम कायदे नहीं बता रखे थे। उसे लगा कि यह खबर हो सकती है तो उसने खबर भेज दी।
बताया जा रहा है कि जब ब्यूरो चीफ को इस बाबत तलब किया गया तो उसने अपनी सफाई में कहा कि घटना के दिन वह छुट्टी पर था और एक लड़के को ब्यूरो की कमान दे गया था। अब उसने उस लड़के की छुट्टी कर दी है।
वैसे भी यह डेस्क पर तय हो जाना चाहिए था कि यह खबर लगेगी या नहीं। पर सूत्र बता रहे हैं कि डेस्क से भी वह खबर पास हो गई औऱ लखनऊ के सात नंबर के पन्ने पर जा लगी।
एक सूत्र ने बताया कि अब उस कर्मचारी के खिलाफ पर कार्रवाई होने जा रही है जिसने यह खबर वाराणसी से लखनऊ भेजी थी। संभव है कि उसका कुछ दिनों का वेतन काट लिया जाए। वैसे भी जनसंदेश टाइम्स में वेतन के नाम पर कुछ हजार रुपये ही थमाएं जाते हैं वह भी दो दो महीने बाद। पर चर्चा है कि कुशवाहा बंधुओं को यह न्यूज काफी नागवार गुजरी है। और ये अपनी टीम से काफी खफा हैं।