वरिष्ठ पत्रकार राकेश कायस्थ का ‘वन नेशन वन पकौड़ा’ आइडिया हुआ सुपरहिट
राकेश कायस्थ (वरिष्ठ पत्रकार व व्यंग्यकार)
बजट वाले दिन पकौड़े इतने बिके कि पकौड़े वाले समझ में नहीं आया कि वह इन पैसो का क्या करें। पुलिस का हफ्ता अलग निकालने के बाद उसने हवाई जहाज का टिकट खरीदा। हवाई चप्पल पहने-पहने वह गरीब हवाई जहाज में जा बैठा। विमान ने जब भारतीय अर्थव्यवस्था की तरह उड़ान भरी तो वह गरीब भी हवाई किला बनाने में जुट गया। लेकिन क्या उसके सपने सचमुच हवाई थे?
जहाज के भीतर एयर होस्टेस ने गर्मा-गर्म पकौड़े सर्व किये तो पकौड़े वाले के दिमाग में एक अनोखा स्टार्ट अप आइडिया आया- वन नेशन वन पकौड़ा। हवाई जहाज से उतरते ही उसने मोबाइल फोन ऑन किया। उसकी आंखो में खुशी के आंसू थे। स्टार्ट अप के लिए उसका लोन पास हो चुका था। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि अब काम इतनी तेजी से होता है। आइडिया दिमाग में आते ही लोन पास हो जाता है, प्रोजेक्ट समिट करने तक का चक्कर नहीं।
…और आज प्रजातांत्रिक पकौड़ा लिमिटेड फॉरच्यून-500 लिस्ट में आनेवाली भारत की पहली फूड एंड बेवरेज कंपनी बन गई है।
(2022 में प्रकाशित होने वाली पुस्तक- `पार्लियामेंट से पकौड़ा तक’ का एक्सक्लूसिव अंश। पसंद आये तो किताब प्री बुक करायें)
(साभार: फेसबुक वाल से)