जनसंदेश टाइम्स में जल्द बटेगी सैलरी
एक तरफ जनसंदेश टाइम्स के हर संस्करण में तमाम तरह के बदलाव किए जा रहे हैं वहीं मैनेजमेंट कर्मचारियों के पगार को लेकर भी अब काफी गंभीर हो गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी माह में सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी। लखनऊ संस्करण में पगार को लेकर जीएम विनीत मौर्या और सीईओ आरपी सिंह के मध्य बैठक संपन्न हुई है। जिसमें यह तय किया गया है कि आने वाले एक हफ्ते के अंदर कर्मचारियों की पगार संबंधी सारी दिक्कतों को सुलझा लिया जाएगा और इतना ही नहीं भविष्य में भी व्यवस्थाओं को काफी दुुरुस्त तरीके से ही चलाया जाएगा। सीईओ आरपी सिंह जी से इस मुद्दे पर जब हमारी बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि इस समस्या से मैं पहले अवगत नहीं था और जब मुझ तक बात आई है तो इसे गंभीरता से लिया गया है साथ ही सप्ताह भर के अंदर संस्थान के कर्मचारियों को इस समस्या से निजात भी दिला दी जाएगी। आरपी सिंह का मानना है कि संस्थान कर्मचारियों की ही बदौलत विकास के पथ पर आगे बढ़ता है अत: उनकी परेशानियों को हमेशा देखा, समझा और उनका समाधान किया जाएगा।