‘वीकएंड टाइम्स’ के स्थापना दिवस पर लखनऊ में मीडिया दिग्गजों का जमावड़ा

लखनऊ से प्रकाशित वीकएंड टाइम्स के दसवें साल में प्रवेश करने के मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज शाम एक विमर्श का आयोजन किया गया. विषय था- ‘राजनीति और मीडिया’. इसमें न्यूज़24 के संपादक अजित अंजुम, लाइव इंडिया के संपादक एनके सिंह, जनसत्ता के संपादक ओम थानवी, राष्ट्रीय सहारा के संपादक राजीव सक्सेना, भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह और पत्रकारों की यूनियन के अध्यक्ष के. विक्रम राव, ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया.

लखनऊ की मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सीपी राय समेत कई नेताओं-मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. मीडिया, बाजार और राजनीति के अंतरसंबंधों पर गर्मागर्म बहस हुई. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कई पत्रकारों और कई शख्सियत का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में वीकएंड टाइम्स के संपादक संजय शर्मा ने अखबार के शुरुआत, अखबार के संघर्ष और अखबार के विजन के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूफी संगीतकार मुनव्वर मासूम ने सूफियाना कलाम पेश किया.

 

bj

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button