जनसंदेश टाइम्स, गोरखपुर की दूसरी वर्षगांठ पर वसंत पंचमी की खबर आज
जनसंदेश टाइम्स गोरखपुर ने कल अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई। इसी के साथ पूरे देश ने मनाया वसंत पंचमी का पर्व। लेकिन यह हैरान करने वाली बात रही कि गोरखपुर संस्करण के पेज संख्या 11 पर वसंत पंचमी आज मनाने की बात छपी है। पेज पर छपा है-वसंत पंचमी आज, लगेंगी डुबकियां। लगता है कि अखबार वाले वर्षगांठ मनाने की मस्ती में इतना डूब गए कि याद ही न रहा कि वसंत पंचमी आज है कि कल। लेकिन शायद यह बात नहीं है क्योंकि खबर में सोमवार की तैयारियों की बात छपी है। इसलिए लगता है कि भाई लोगों ने एक दिन पहले की खबर उठाकर छाप दी। सोचा होगा कि पाठक इस पर क्या ध्यान देंगे लेकिन अब पाठक जागरूक हो चुके हैं। इसलिए मालिकान को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
loading...
Loading...
Loading...
loading...