पूर्वांचल से न्यूज़ नेशन/न्यूज़ स्टेट को बड़ा झटका

गोरखपुर ब्यूरो चीफ दीपक श्रीवास्तव ने न्यूज़ नेशन से इस्तीफा देकर हिंदी खबर चैनल में रीजनल एडिटर पद पर जॉइन किया

न्यूज़ स्टेट चैनल की लॉन्चिंग के समय से गोरखपुर क्षेत्र के ब्यूरो चीफ रहे दीपक श्रीवास्तव ने न्यूज़ नेशन/ न्यूज़ स्टेट चैनल से आज रिजाइन कर दिया। दीपक श्रीवास्तव ने हिंदी खबर चैनल में रीजनल एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है। 20 वर्षों से टीवी पत्रकारिता पूर्वांचल में एक बड़ा नाम बन चुके दीपक श्रीवास्तव ने नेपाल में भूकंप त्रासदी, पूर्वांचल में बाढ़ की त्रासदी, कुम्भ मेला, भारत नेपाल सीमा पर मदरसों के अवैध संचालन जैसी कई बड़ी खबरों को ग्राउंड रिपोर्टिंग के माध्यम से किया है। 10 साल से लगातार न्यूज़ नेशन न्यूज़/ स्टेट चैनल से जुड़े दीपक श्रीवास्तव को टीवी पत्रकारिता का लंबा अनुभव है। इसके पहले वह P7, IBN7 और जैन टीवी जैसे चैनलों में काम कर चुके हैं। हिंदी खबर चैनल जिस तरह अब नए तेवर और कलेवर के साथ एक बार फिर से मैदान में उतरने जा रहा है उसमें हिंदी खबर के editor-in-chief अतुल अग्रवाल के मार्गदर्शन में अब दीपक श्रीवास्तव पूर्वांचल के जिलो में अपनी टीम के जरिए हिंदी खबर के लिए सेवाएं देंगे। पिछले कुछ महीनों में न्यूज़ स्टेट चैनल में जिस तरह लगातार जिलों के पत्रकारों को कॉन्क्लेव के नाम पर प्रताड़ित करने और निकालने का सिलसिला जारी है उससे क्षुब्ध होकर दीपक श्रीवास्तव ने न्यूज़ नेशन चैनल से इस्तीफा दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही पूर्वांचल के कई बड़े जिलों से न्यूज़ स्टेट चैनल के रिपोर्टर न्यूज़ स्टेट चैनल से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button