एडवोकेसी पत्रकारिता का महत्व
पत्रकारिता तो किसी भी क्षेत्र में हो वो महतवपूर्ण तरीके से ही कि जाती हैं हर क्षेत्र का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है चाहे खेल , मनोरंजन, शिक्षा का क्षेत्र हो ,इसी क्रम में एडवोकेसी पत्रकारिता भी आती है, शिक्षा के क्षेत्र मे कि जाने वाली पत्रकारिता पर शिक्षा क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी इस फील्ड में काम कर पाइगे ,तभी शिक्षा से संबंधित जो भी जीयो और आदेश होते हैं उनकी जानकारी होना बहुत जरूरी है अब बात आती है मेडिकल पत्रकारिता की इस फील्ड में मेडिकल से संबंधित सभी बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी इस फील्ड में काम करना सम्भव है, खेल पत्रकारिता करने के लिए किक्रेट के बारे मे पूरी जानकारी होगी तो खेल पत्रकारिता करने मे सरल होता है, मनोरंजन की फील्ड में पत्रकारिता करने के लिये फिल्म मे जो कलाकार है और राइटर ,तथा कहानी कार है उनके विषयों पर सारी जानकारी होना चाहिए तभी मनोरंजन पत्रकारिता पर कार्य करना सम्भव है, अब सबसे महत्वपूर्ण पत्रकारिता की फील्ड पर बात आती हैं वो है एडवोकेसी पत्रकारिता इस क्षेत्र मे न्यायालय मे जो बडे मुकदमों मे जो आडर तथा आदेश होते है उस पर पत्रकारिता कर ना बहुत ज़िमेदारी का विषय हैं एक शब्द भी गलत नही होना चाहिए, जो आदेश हुए है उसको जनता तक सरल तरीके से समझाना पड़ता हैं एडवोकेसी पत्रकारिता करने के लिये पत्रकारिता की और विधि की पढाई तथा डिग्री का होना बहुत महत्वपूर्ण है हमे तो एडवोकेसी पत्रकारिता पसंद है, मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है
अविनाश कुमार पाण्डेय