चीफ सबएडिटर रवि प्रकाश मौर्या ने जनसंदेश टाइम्स को अलबिदा कहा
जनसंदेश टाइम्स इलाहाबाद से खबर है कि चीफ सबएडिटर रवि प्रकाश मौर्य ने इस्तिफा दे दिया है। रवि ने अपना इस्तिफा सुबह चार बजे सीइओ आर पी सिंह को मेल भेज कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि वो काफी समय से इलाहाबाद के संपादक आशीष बागची से प्रताणित थे। उन्होने अपनी पीणा से कई बार मैनेजमेंट को अवगत कराया था, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। उनसे जब फोन पर बात हुई तो उन्हाने बताया कि संपादक आशीष बागची की सह पर मार्केटिंग मैनेजर प्रमोद यादव का संपादकीय विभाग में इतना हस्तक्षेप बढ़ गया था कि काम करना मुश्किल हो गया था। उन्होने जीएम रंजीत मौर्या पर भी अरोप लगाया कि उनके और संपादक आशीष बागची की सह पर मार्केटिंग मैनेजर बिना वजह संपादकीय विभाग में आश्यकता से ज्यादा हस्तक्षेप करने लगे थे जिसके चलते काम करना नहीं हो पा रहा था। उन्होने यह भी कहा कि जबसे संपादक आशीष बागची डिमोट होकर बनारस से इलाहाबाद आये हैं तबसे ही वो संपादकीय विभाग के कर्मियों को प्रताणित करके अपनी कुंडा निकाल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि श्री बागची अपने डिमोशन के लिए सीईओ आर पी सिंह को जिम्मेदार मान रहे हैं और इसी करण संस्थान वरीष्ठï और कर्मठी लागों को इतना प्रताणि कर रहे हैं कि वो संस्थान छोड़ कर चला जाये और वही हो भी रहा है। रवि प्रकाश मौर्या इलाहाबाद में सबसे कर्मठी और संस्थान के ईमानदार कर्मी थे उनका इसतरह से संस्थान छोडऩा संस्थान के हित में नहीं हो सकता लेकिन मालिकान और मैनेजमेंट को ये बात समझ नहीं आरहा है। अब आगे देखना है कि और कौन बंदा प्रताणित होकर संस्थान छोड़ता है क्याकि ऐसा लगता है कि लोगों के संस्थान छोडऩे का क्रम अब शुरू हो गया है।
नीचे वो पत्र भी दिया गया है जिसके माध्यम से रवि प्रकाश मौर्य ने संस्थान के सी इ ओ आर पी सिंह को मेल के माध्यम से इस्तिफे की जानकारी दी।