प्रयागराज में दो टीवी पत्रकारों सहित 5 लोगों पर रंगदारी और एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

दोनों पत्रकार नेशनल चैनलों के हैं. जिनमें से एक विनय रघुवंशी को जेल भेज दिया गया है. वहीं आज तक से जुड़े पत्रकार पंकज श्रीवास्तव फरार बताए जा रहे हैं. सूचना है कि इनपर प्रयागराज की रहने वाली मंजू चंद्रा ने थाना कैंट में रंगदारी मांगने और SC-ST एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि इन लोगों ने मंजू चंद्रा से 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यूपी के प्रयागराज में दो टीवी पत्रकारों सहित 5 लोगों पर मुकदमा होने की खबर सामने आई है. मुकदमा रंगदारी और एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुआ है.

दोनों पत्रकार नेशनल चैनलों के हैं. जिनमें से एक विनय रघुवंशी को जेल भेज दिया गया है. वहीं आज तक से जुड़े पत्रकार पंकज श्रीवास्तव फरार बताए जा रहे हैं. सूचना है कि इनपर प्रयागराज की रहने वाली मंजू चंद्रा ने थाना कैंट में रंगदारी मांगने और SC-ST एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि इन लोगों ने मंजू चंद्रा से 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज कराया गया है.

कैंट थानांतर्गत म्योर रोड निवासी मंजू चंद्रा द्वारा दिसंबर 2023 में विनय रघुवंशी समेत 5 के खिलाफ मारपीट, गालीगलौच, एससी-एसटी और रंगदारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि विनय तिवारी नाम के व्यक्ति ने मंजू के काली प्लाट पर चाय की दुकान खोलने की अनुमति मांगी और बाद में जबरन निर्माण करा लिया. इसके विरोध में शिकायत करने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण ढ़हा दिया. इसके बाद आरोपियों ने मंजू के घर में चढ़ाई कर 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी. जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप है.

इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि विनय रघुवंशी निवासी एडीए कॉलोनी प्रीतनगर, धूमनगंज को जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button