‘NDTV’ में इस बड़े पद से अलग हुईं रचना ओबेरॉय
बता दें कि एनडीटीवी में अपनी पारी के दौरान रचना ओबेरॉय ने आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर एनडीटीवी के तमाम विशेष कैंपेन पर काम किया, जिन्हें प्रशंसा के साथ-साथ कई अवॉर्ड्स भी मिले। यही नहीं, एनडीटीवी में अपने कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय योगदान और विशेष उपलब्धियों के लिए उन्हें संस्थान द्वारा पिछले महीने सम्मानित भी किया गया था।
‘एनडीटीवी’ (NDTV) में एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स और ब्रैंड सॉल्यूशंस) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं रचना ओबेरॉय ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब 16 साल से इस मीडिया संस्थान से जुड़ी हुई थीं।
रचना ओबेरॉय ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही उनका कहना है कि एनडीटीवी के साथ उनका यह सफर काफी शानदार रहा, यहां 16 वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। रचना ओबेरॉय के अनुसार, ‘काम करने के लिहाज से एनडीटीवी बेहतर संस्थान है और मुझे खुशी है कि मैं इतने समय तक इसकी टीम का हिस्सा रही हूं।’
रचना ओबेरॉय के अनुसार, ब्रैंडेंड कंटेंट में आज अपार संभावनाएं हैं। विभिन्न ब्रैंड्स ऐसे प्रासंगिक कंटेंट की तलाश में हैं, जो कंज्यूमर्स के मन-मस्तिष्क पर हमेशा के लिए अपना प्रभाव छोड़ सके।
अपने नए सफर के बारे में पूछे जाने पर रचना ओबेरॉय का कहना था कि उन्होंने अभी कुछ तय नहीं किया है। वह मीडिया में नए अवसरों की तलाश में हैं। उन्होंने टीवी, डिजिटल, सोशल मीडिया और ग्राउंड इवेंट्स में इतने साल में जो अनुभव और विशेषज्ञता हासिल की है, उसे वह किसी नई और बड़ी भूमिका में उपयोग में लाना चाहती हैं। फिलहाल इस बारे में वह इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकती हैं।
बता दें कि एनडीटीवी में अपनी पारी के दौरान रचना ओबेरॉय ने आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर एनडीटीवी के तमाम विशेष कैंपेन पर काम किया, जिन्हें प्रशंसा के साथ-साथ कई अवॉर्ड्स भी मिले। यही नहीं, एनडीटीवी में अपने कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय योगदान और विशेष उपलब्धियों के लिए उन्हें संस्थान द्वारा पिछले महीने सम्मानित भी किया गया था।
गौरतलब है कि ‘एनडीटीवी’ से पहले रचना ओबेरॉय ‘स्टार टीवी नेटवर्क’ (Star TV Network), ‘डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया’ (Discovery Communications India) और ‘ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स’ (ESPN Star Sports) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ विभिन्न भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं।