तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल के सह पर सुब्रत रॉय की तिहाड़ जेल में शराब से मालिश करने और रातें रंगीन करने जाती थीं एयर होस्टेस

तिहाड़ के पूर्व सुपरिंटेंडेंट सुनील गुप्ता ने कहा कि सुब्रत रॉय सहारा को जेल में खाने की पूरी सुविधा तो मिलती ही थी. उनके सेल से हमनें शराब की बोतलें भी बरामद भी थी. कोर्ट ने सुब्रत रॉय को प्राइवेट सेक्रेटरी रखने की भी अनुमति दी थी. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सुब्रत रॉय को सेक्रेटेरिएट की सुविधा लेने की अनुमति दी थी. अब वो एयर होस्टेस बुला रहा था.

50 करोड़ में केजरीवाल एंड टीम ने कराया था जुगाड़

तिहाड़, सुब्रत रॉय और जेल अधिकारी के हतप्रभ करने वाले खुलासे. (फोटो डिजाइन-आजतक) “अगर मैं सोचूं…मैंने इतने हाई प्रोफाइल देखे हैं तो सुब्रतो रॉय सहारा जो है उसको जेल के अंदर सारी फैसिलिटी मिली हुई थी.’ ‘फैसिलिटी’ शब्द को समझाते हुए दिल्ली की VVIP समझे जाने वाले तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट रहे सुनील गुप्ता कहते हैं कि सुब्रत रॉय के सेल में दिन में दो तीन बार एयर होस्टेट आती थीं. और उनके साथ घंटों रहती थीं.

पूर्व सुपरिंटेंडेंट सुनील गुप्ता के अनुसार उनके सेल से शराब की बोतलें भी पकड़ी गई थीं. सुनील गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल से भी की थी. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

अपनी सख्ती, सुरक्षा और कथित जेल अनुशासन को लेकर चर्चा में रहने वाले तिहाड़ जेल को लेकर अचंभित और भौचक्का करने वाला ये खुलासा तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट रहे सुनील गुप्ता ने किए हैं. सुनील गुप्ता यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के साथ उनके शो पर बतौर मेहमान चर्चा कर रहे थे. सुनील गुप्ता ने एएनआई के साथ भी बात की है.

सुनील गुप्ता ने सुब्रत रॉय को तिहाड़ जेल में मिली सुविधाओं का खुलासा करते हुए कहा, “सुब्रत रॉय सहारा को जेल में नहीं रखा हुआ था, उनको कोर्ट कॉमपलेक्स में रखा गया था. उन्हें काफी सारा पैसा अपने निवेशकों को वापस करना था. सुब्रत रॉय ने कोर्ट को कहा था कि मुझे अपनी संपत्तियां बेचनी पड़ेगी और मेरे ज्यादातर खरीदार यूरोप अथवा पश्चिमी देशों में हैं. सुब्रत रॉय ने कोर्ट से कहा था कि मुझे ऐसी जगह पर रखा जाए जहां मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने खरीदारों से बात कर सकूं.”

उन्होंने कहा कि सुब्रत रॉय को रात को कॉम्पलेक्स में बंद किया जाता था. जबकि बाकी कैदियों को रात होते ही अपने सेल में बंद कर दिया जाता है. सुब्रत रॉय ने कहा था कि रात को उन्हें कोर्ट कॉम्पलेक्स में बाहर से ताला लगाकर रखा जाए. कोर्ट ने उनकी दरख्वास्त मान ली. तो सुब्रत रॉय को लॉक नहीं किया जाता था.

तिहाड़ के पीआरओ रहे सुनील गुप्ता ने कहा कि उन्हें खाने की पूरी सुविधा तो मिलती ही थी. उनके सेल से हमनें शराब की बोतलें भी बरामद भी थी. कोर्ट ने सुब्रत रॉय को प्राइवेट सेक्रेटरी रखने की भी अनुमति दी थी. सुब्रत रॉय ने एक फीमेल को अपनी सेक्रेटरी रखी हुई थी. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सुब्रत रॉय को सेक्रेटेरिएट की सुविधा लेने की अनुमति दी थी. लेकिन अब वो एयर होस्टेस बुला रहा था.

सुनील गुप्ता ने कहा, ” जब एयर होस्टेस आ रही है तो वो किस काम के लिए आ रही है, बदल-बदल कर एयर होस्टेस आ रही हैं, दिन में दो बार, तीन बार आ रही हैं…तो वो किस लिए आ रही हैं.” 

उन्होंने कहा कि वो इन जानकारियों को मिलने के बाद काफी विचलित हुए और दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास गए. और कहा कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से सुब्रत रॉय को ये सुविधाएं मिल रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने जेल मंत्री को बुलाया. जेल मंत्री भी उनके पास थे. इस पर केजरीवाल का कहना था- “देखो सुनील… हमें पता है कि जो तिहाड़ का डायरेक्टर जनरल है काफी करप्ट है, पर इसमें फंस जाएगा सुपरिंटेंडेंट जेल, अगर हम जाकर छापा मारते भी हैं रात को तो सुपरिंटेंडेंट जेल फंस जाएगा. वो जो कुछ कर रहा है डायरेक्टर जनरल के कहने से कर रहा है.”

इस पर सुनील गुप्ता ने केजरीवाल को कहा कि, “अगर सुपरिंटेंडेंट जेल फंसेगा तो वह खुद बताएगा कि वो किसके कहने पर ऐसा कर रहा है, कानून तो वो तोड़ ही रहा है. मेरे कहने पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.”

सुनील गुप्ता ने कहा कि ऐसा लगभग छह महीने तक चलता रहा, लड़कियां आती रहीं. मैं परेशान था और केजरीवाल के पास गया. इसका हर्जाना मुझे भरना पड़ा मैं जिस हफ्ते रिटायर हो रहा था उसी हफ्ते मुझ पर चार्जशीट दायर किया गया. ये होता है हिन्दुस्तान में.  ये चार्जशीट वित्तीय अनियमितता का था. 

सुनील गुप्ता ने एएनआई को बताया कि, “आखिरकार कुछ भी ठोस नहीं किया गया. वह (सुब्रत रॉय सहारा) सुविधाओं का आनंद लेते रहे. जेल प्रशासन उनके सामने झुक गया. फिर उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. मैं तत्कालीन उपराज्यपाल से मिला. उन्होंने मुझे अपने सचिव से बात करने को कहा, मैंने ऐसा किया और उन्हें सब कुछ समझाया. लेकिन मेरी कही गई किसी भी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. जब मैं सेवानिवृत्त हो रहा था, तो मुझे 10 साल पुराने वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में 15 पन्नों का आरोपपत्र दिया गया. यह सिर्फ परेशान करने के लिए था. मुझे चार-पांच साल बाद दोषमुक्त कर दिया गया और सरकार ने आरोपपत्र वापस ले लिया. लेकिन मैं उन 5 सालों में बहुत परेशान था. मुझे पता था कि ऐसा होगा.”

लगभग 2 साल तिहाड़ में रहे सुब्रत रॉय सहारा

बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा तिहाड़ जेल में 4 मार्च 2014 से 3 मई 2016 तक रहे. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निवेशकों के करीब 24,000 करोड़ रुपये न लौटाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.  शुरू में उन्हें जेल में रखा गया, लेकिन बाद में विशेष परिस्थितियों के तहत उन्हें जेल परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई ताकि वे अपनी संपत्ति बेचने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें.

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 14 नवंबर 2023 की देर रात 10.30 बजे मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.

तिहाड़ की जेलों में 35 साल तक जिम्मेदारी संभाल चुके सुनील गुप्ता का ये हैरतअंगेज वीडियो आप भी देखिए/सुनिए….

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button