Trending

कप्तान रोहित शर्मा, पर मीडिया से बात करने आए शुभमन गिल… क्या चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ‘हिटमैन’ के करियर का होगा आखिरी वनडे? जानिए संन्यास की क्यों लग रही अटकलें

चैंपियंस ट्रॉफी में उनका स्कोर (41, 20, 15, 28) भी कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुँची है। वो इकलौते कप्तान हैं, जो आईसीसी के हर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं।

रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर इन दिनों मीडिया और क्रिकेट फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। ये बातें खासतौर पर तब तेज हुईं जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेल रही है। 37 साल के रोहित की उम्र और हाल के कुछ मैचों में उनका फॉर्म देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या ये उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा। रोहित ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, तो अब सवाल उठ रहा है कि क्या वनडे से भी वो रिटायरमेंट ले लेंगे।

ये अटकलें क्यों लग रही हैं? दरअसल, रोहित का टेस्ट में हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और सिडनी टेस्ट से वो बाहर भी रहे। उधर शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार माने जा रहे हैं। मीडिया को लगता है कि रोहित अब नए खिलाड़ियों के लिए रास्ता खोल सकते हैं। लेकिन इन सबके बीच टीम का फोकस अभी ट्रॉफी जीतने पर है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित वनडे में अपने भविष्य को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ चर्चा की बात सामने आ रही है। और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका स्कोर (41, 20, 15, 28) भी कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुँची है। वो इकलौते कप्तान हैं, जो आईसीसी के हर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं। अब अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीतता है, तो कईयों को लगता है कि रोहित शर्मा इसे अपने करियर का शानदार अंत मान सकते हैं।

दरअसल, संन्यास की अटकलों के बीच ही रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण प्रेस-कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली। शायद उन्हें ये पता था कि उनके संन्यास पर सवाल होंगे। ऐसे में उन्होंने अपनी जगह शुभमन गिल को मीडिया के सामने भेजा। हालाँकि शुभमन गिल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के संन्यास पर सवाल पूछ ही लिया गया।

वैसे, कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि वो खिलाड़ी के आँकड़े नहीं, बल्कि मैच पर उसके असर को देखते हैं, जिसमें रोहित कामयाब रहे हैं। वो लंबे समय से टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं, जो ये बताता है कि वो टीम हित को देखने वाले कप्तान हैं। वैसे, रोहित के खिलाफ एक बात जो जाती है, वो है बढ़ती उम्र। वो 37 साल से अधिक के हो चुके हैं। 50 ओवरों का अगला आईसीसी इवेंट यानी क्रिकेट विश्वकप 2027 में होना है और तब तक वो 39 साल के हो जाएँगे। ऐसे में संभव है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर बतौर विजेता कप्तान ही ओडीआई क्रिकेट को अलविदा कह दें।

हालाँकि इस समय रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकले भले ही चल रही हैं, तो मामला कुछ साफ नहीं है। वैसे, रोहित का फैसला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पता चल ही जाएगा। बहरहाल, क्रिकेट फैंस को तो यही उम्मीद रहेगी कि ‘हिटमैन’ अभी क्रिकेट खेलते रहें, क्योंकि उनका बल्ला और कप्तानी दोनों कमाल के हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button