कैसे -कैसे अखबार मालिक बन गए थे ऐसे वैसे सांसद 3 ये अखबार के मालिक जो सांसद थे(सीरिज 3)
इसी तरह दुनिया में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले हिंदी अखबार दैनिक जागरण के मालिक महेंद्र मोहन भी राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य रह चुके हैं। वैसे, इनका और इनके अखबार का दूर–दूर तक समाजवाद से कोई रिश्ता. नहीं है। हम आपको बताने में यहां शर्म महसूस करते हैं कि पत्रकारिता जगत में लोग इनकी कंपनी को किस दृष्टि से देखते हैं। संसद में बढ़-चढ़कर सवाल पूछने वाले इन पूर्व सांसद महोदय की कंपनी में तो कर्मचारियों का हाल बंधुआ मजदूरों से भी बुरा है। हम आपको इनके द्वारा पूछे गए 805 सवालों में कुछ का जिक्र इस सीरिज में करना चाहेंगे ताकि आप सब के सामने इनकी जो कलई खुली हुई है, उसमें और चार-चांद लग जाए। इस सीरिज के तीसरे और बड़े हीरो हैं – श्री विजय जवाहरलाल दर्डा। आपसे इनका परिचय करना जरूरी नहीं है। पिछले दिनों इन्होंने समाचारों की काफी सुर्खियां बटोरी थी। कोयले की लूट में हाथ-मुंह सब काला कर चुके हैं, लेकिन सफेदी इनकी गई नहीं है। राज्यसभा में छह साल में इन्होंने ही इन सब में सबसे अधिक सवाल पूछे हैं- 2319। सभी की तरह इनके सवालों का भी रेंज काफी है। किसान, मजदूर, पत्रकार, गरीब, महिला और सूचना व प्रसारण मंत्रालय इनके खास प्रिय विषय रहे हैं। इनकी भी कथनी का जायजा हम उनकी करनी के आधार पर लेना चाहेंगे।
मजीठिया मंच के फेसबुक वॉल से सभार