सपा नेताओ की गुंडई और तलवे चाटती बाराबंकी पुलिस !!
बाराबंकी में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास एक थानेदार को उस वक़्त भारी पड़ गया जब थानेदार ने रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थल के पास जुलूस में चल रहे डीजे को बंद करवा दिया ! ऐसा करने के पीछे थानेदार की मंशा भले ही दो समुदायों के बीच टकराव को रोकने की रही हो क्योंकि जिस वक़्त जुलूस धार्मिक स्थल के पास से गुज़र रहा था वहा नमाज़ अदा करी जा रही थी लेकिन थानेदार की ये हरकत जुलूस में शामिल एक सपा नेता और उनके गुर्गो को इतनी नागवार लगी की उन लोगो ने बीच बाजार ही दौड़ा दौड़ा कर थानेदार शुजाउद्दीन को पीटना शुरू कर दिया ! हद तो तब हुई जब थानेदार शुजाउद्दीन की पिटाई के दौरान थानेदार के साथ मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे और बेचारे थानेदार ने किसी तरह एक घर में घुस कर अपनी जान बचाई !
इस दुस्साहसिक घटना के बाद होना तो ये चाहिए थे की बीच बाज़ार आन ड्यूटी पुलिस अधिकारी को पीटने वाले सपा नेता और उसके गुर्गो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करी जाती और इस घटना के समय मूकदर्शक बने रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होती लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और सत्ताधारी पार्टी के नेताओ के तलवे चाटने वाले पुलिस विभाग के आला अधिकारियो ने मामला सत्ताधारी पार्टी के लोगो से जुड़ा होने के चलते इस मामले में उलटी गंगा बहाते हुए एक बड़ी साम्प्रदायिक टकराव की घटना को बचाने वाले जहांगीराबाद थाने के थानेदार शुजाउद्दीन को ही निलंबित कर दिया !