‘आजतक’ के प्राइम टाइम में बड़ा बदलाव, इन्हें मिल सकती है ‘ब्लैक&व्हाइट’ की कमान!
देश के प्रतिष्ठित और भरोसेमंद हिंदी न्यूज चैनल्स में शुमार 'आजतक' (AajTak) ने दर्शकों पर अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए कमर कस ली है।
देश के प्रतिष्ठित और भरोसेमंद हिंदी न्यूज चैनल्स में शुमार ‘आजतक’ (AajTak) ने वरिष्ठ पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर सुधीर चौधरी के इस्तीफे के बाद दर्शकों पर अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत चैनल ने अपने प्राइम टाइम शोज के नए और फुल चार्ज लाइनअप का ऐलान करना शुरू कर दिया है।
नए लाइनअप के तहत ‘आजतक’ ने 8 बजे रात प्रसारित होने वाले शो ‘खबरदार’ के लिए सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर श्वेता सिंह का प्रोमो जारी किया है। वहीं, रात 10 बजे आने वाले शो ‘10तक’ को लेकर सईद अंसारी का नाम तय है। यानी इन दोनों शोज की पुष्टि हो चुकी है।
हालांकि, चैनल के सबसे चर्चित और हाई-टीआरपी शो ‘ब्लैक&व्हाइट’ को लेकर अभी तक ‘आजतक’ की ओर से न तो कोई आधिकारिक घोषणा की गई है और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि इसे कौन होस्ट करेगा। लेकिन माना जा रहा है कि इस शो की कमान जानी-मानी और दमदार एंकर अंजना ओम कश्यप को सौंपी जा सकती है। हालांकि, इस बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। भड़ास आपको इस बारे में जल्द सूचना देगा।
बता दें कि ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TVTN) में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप ‘हल्ला बोल’ और ‘स्पेशल रिपोर्ट’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों से दर्शकों के बीच पहले ही मजबूत उपस्थिति रखती हैं। उनकी धारदार पत्रकारिता और राजनीति पर पकड़ की वजह से उन्हें इस शो का अगला चेहरा माना जा रहा है।
इस बीच ‘आजतक’ की ओर से ‘ब्लैक&व्हाइट’ को लेकर जो नया प्रोमो जारी किया गया है, उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि यह ऐसा शो होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा। अब निगाहें इस पर होंगी कि नया फॉर्मेट और संभावित नया चेहरा शो को किस मुकाम तक ले जाता है।
इस बदलाव को महज चेहरों की अदला-बदली के रूप में नहीं देखा जा रहा, बल्कि इसे चैनल की एक नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के नेतृत्व में यह कोशिश की जा रही है कि सुधीर चौधरी की रिक्त जगह को भरने से कहीं आगे जाकर व्यूअरशिप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए।
आपको बता दें कि सुप्रिय प्रसाद को टीआरपी का मास्टर माना जाता है। ‘आजतक’ को इस मुकाम तक पहुंचाने में सुप्रिय प्रसाद की खबरों की नब्ज को पकड़ने की काबिलियत, संपादकीय विजन और टीम लीडरशिप के रूप में अहम भूमिका है।
दूसरी ओर, सुधीर चौधरी की अगली पारी को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं। जैसा कि भड़ास पहले ही बता चुका है, उन्होंने प्रसार भारती के साथ एक मेगा प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसे अब तक की सबसे बड़ी मीडिया डील माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में सुधीर चौधरी केवल चेहरा नहीं होंगे, बल्कि एक निर्णायक भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर भी साफ किया है कि वे जल्द ही एक नए प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार वापसी करेंगे।
‘आजतक’ की ओर से सुधीर चौधरी को दी गई फेयरवेल पार्टी
हिंदी न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ की ओर से प्राइम टाइम एंकर सुधीर चौधरी को शुक्रवार रात फेयरवेल पार्टी दी गई। इस मौके पर ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ व ‘इंडिया टुडे’ के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एग्जिक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ कली पुरी, टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर व बिजनेस टुडे के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ सुधीर चौधरी की पूरी टीम भी मौजूद थी।
इस मौके पर सुप्रिय प्रसाद ने कहा कि पिछले तीन साल में हमने सुधीर चौधरी जी से यह सीखा कि कैसे इतना बड़ा एंकर भी अनुशासन में रहता है। सुधीर जी ने पिछले तीन साल में एक भी शो मिस नहीं किया जो कि उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है कि कैसे वो अपने शो के लिए जीते है और उसके नतीजे भी आते हैं।
वही कली पुरी ने कहा कि सुधीर जी से हमने सीखा कि सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि अन्य सामाजिक सरोकार की भी खबरें है जो दर्शको से कनेक्ट कर पाती है। सुधीर जी की यह क्षमता है कि वह छोटी सी खबर को भी मुख्यधारा की खबर बनाकर पेश करते है और वो अभूतपूर्व है।
वहीं राहुल कंवल ने कहा कि आज के टाइम में सुधीर चौधरी न्यूज़ मीडिया के सुपरस्टार है और जो फैन फॉलोइंग सुधीर जी की है वो आज के समय में किसी भी टीवी एंकर की नहीं है। इस मौके पर सुधीर चौधरी ने सबको धन्यवाद दिया और शुक्रिया कहा। उन्होंने अपनी टीम को लेकर कहा कि आज वो जो कुछ भी है अपनी टीम की वजह से है।
यह सुनकर उनकी टीम के सदस्य भी भावुक हो गए। अंत में सब सुधीर चौधरी को नीचे छोड़ने आये और यह सबके लिए एक भावुक लम्हा बन गया। आपको बता दें, सुधीर चौधरी अब दूरदर्शन के साथ अपना नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने प्रसार भारती के साथ एक मेगा डील की है जो कि टीवी इतिहास की सबसे महंगी डील है।
दूरदर्शन ज्वाइन करने के बाद सुधीर चौधरी इस देश के सबसे महंगे टीवी एंकर होंगे। खबरों की माने तो उन्हें सालाना 15 करोड़ रूपये की भुगतान किया जाएगा।
