Trending

अनुप्रिया आचार्य ने DB कॉर्प के स्वतंत्र निदेशक पद से दिया इस्तीफा

मीडिया व विज्ञापन जगत की जानी-मानी हस्ती अनुप्रिया आचार्य ने डीबी कॉर्प लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) के पद से इस्तीफा दे दिया है।

मीडिया व विज्ञापन जगत की जानी-मानी हस्ती अनुप्रिया आचार्य ने डीबी कॉर्प लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी को सौंपे अपने पत्र में उन्होंने अपने अन्य व्यावसायिक दायित्वों और व्यस्तताओं का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है। उनका इस्तीफा 15 मई 2025 की बिजनेस आवर्स की समाप्ति के साथ प्रभावी होगा।

डीबी कॉर्प ने SEBI लिस्टिंग रेगुलेशंस के तहत स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में बताया है कि अनुप्रिया आचार्य ने यह स्पष्ट किया है कि इस्तीफे के पीछे कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण नहीं है। उनके इस्तीफे के बाद वे बोर्ड की जिन समितियों की सदस्य या अध्यक्ष थीं, उन सभी जिम्मेदारियों से भी मुक्त हो जाएंगी। इनमें ऑडिट कमिटी, नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमिटी और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कमिटी शामिल हैं, जिनकी वे चेयरपर्सन थीं। वे कंपनी की कंपन्सेशन कमिटी की सदस्य भी थीं।

अपने इस्तीफे में अनुप्रिया ने लिखा, “डीबी कॉर्प के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम करना मेरे लिए बेहद समृद्ध अनुभव रहा है। हालांकि, मौजूदा व्यस्तताओं के चलते मैं अब इस भूमिका को आगे निभाने में असमर्थ हूं। मैं सभी बोर्ड सदस्यों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं और कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।”

अनुप्रिया आचार्य वर्तमान में पब्लिसिस ग्रुप साउथ एशिया की सीईओ हैं और भारत सहित दक्षिण एशिया के सभी बड़े विज्ञापन ब्रैंड्स—जैसे Leo Burnett, Zenith, Starcom, Digitas—का नेतृत्व कर रही हैं। मीडिया और ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में उनका 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे AAAI (एडवर्टाइजिंग एजेंसीज़ एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की प्रेजिडेंट भी रही हैं और BARC और DB Corp के बोर्ड में भी थीं।

अनुप्रिया एक अनुभवी मीडिया व ऐडवर्टाइजिंग प्रोफेशनल हैं। उन्होंने 2013 में पब्लिसिस ग्रुप में जेनिथ ऑप्टिमीडिया की ग्रुप सीईओ के रूप में शामिल होकर काम शुरू किया था और फिर 2016 में पब्लिसिस मीडिया इंडिया की सीईओ बनीं। इससे पहले वह भारत में WPP और सिंगापुर में एजिस मीडिया जैसी कंपनियों में वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर कार्य कर चुकी हैं।

2023 में उन्हें IMPACT की ’50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं’ की सूची में शीर्ष स्थान पर रखा गया था। IIT-रुड़की से कमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट अनुप्रिया को ‘e4m Influencer of the Year 2023’ के लिए भी नामांकित किया गया था। यह उनकी क्रिएटिव सोच, लीडरशिप और इंडस्ट्री में प्रभावशाली उपस्थिति का प्रमाण है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button