वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ में अपनी पारी को दिया विराम

आलोक कुमार करीब पौने चार साल से ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। 13 अक्टूबर, 2023 इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस था।

Alok Kumarवरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब पौने चार साल से ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। 13 अक्टूबर, 2023 इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस था।

विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आलोक कुमार अब ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि ‘टाइम्स नेटवर्क’ से पहले आलोक कुमार ‘टीवी9’ समूह के साथ जुड़े हुए थे और एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

बिहार में मुजफ्फरपुर के मूल निवासी आलोक कुमार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। पूर्व में वह कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। ‘टीवी9’ समूह को जॉइन करने से पहले वह एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में ‘नेटवर्क18’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म के रीजनल विंग की कमान संभाल चुके हैं।

आलोक मई  2015 में ‘लाइव इंडिया’ से इस्तीफा देकर ‘नेटवर्क18’ आए थे।‘लाइव इंडिया’ में वह डिजिटल एडिटर के तौर पर बहुत ही कम समय तक रहे, जहां उन्होंने जनवरी 2015 से मई 2015 तक मात्र पांच महीने की पारी खेली। इसके पहले तक आलोक कुमार ने ‘सहारा समय’, ‘बीबीसी’ (BBC), ‘यूएनआई’ (UNI)  और‘नेटजाल’ (www.netjaal.com) डिजिटल पोर्टल के साथ काम किया।

देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘आईआईएमसी’ से वर्ष 2001 में पत्रकारिता की तालीम हासिल करने वाले आलोक ने पत्रकारिता का सफर ‘नेटजाल’ (www.netjaal.com) के साथ बतौर कॉपी राइटर शुरू किया, जहां वे करीब एक साल तक रहे। इसके बाद वे अप्रैल 2002 में प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ‘यूएनआई’ (UNI)से जुड़ गए। सब एडिटर व रिपोर्टर के तौर पर चार साल की पारी खेलने के बाद वे ‘यूएनआई’ से अलग हो गए और ‘बीबीसी’ (BBC) से बतौर प्रड्यूसर (मल्टीमीडिया) जुड़ गए। यहां भी वे करीब चार साल तक रहे।

अप्रैल 2010 में यहां से अलग होने के बाद वे ‘सहारा समय’ के डिजिटल वेंचर से जुड़ गए और यहां करीब पांच वर्षों तक अपना योगदान दिया। जनवरी 2015 में वे ‘लाइव इंडिया’ पहुंचे और फिर ‘नेटवर्क18’ और ‘टीवी9’ होते हुए ‘नवभारत टाइम्स’ के साथ पहुंचे थे, जहां से अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button