Trending

लखनऊ यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रोफेसर माद्री माकोटी ने कहा कि धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है। धर्म पूछकर लिंच करना, धर्म पूछकर नौकरी से निकाल देना, धर्म पूछ कर घर न देना, धर्म पूछकर घर बुलडोजर चलाना आदि भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो।

FIR against Lucknow University proffessorलखनऊ में नेहा सिंह राठौर के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की  सहायक प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डॉ. काकोटी ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के विरोध के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

डॉ. माद्री काकोटी लखनऊ यूनिवर्सिटी के भाषा विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया  ‘एक्स’ पर विवादित पोस्ट किया था। उनकी पोस्ट में लिखा था कि “धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है। धर्म पूछकर लिंच करना, धर्म पूछकर नौकरी से निकाल देना, धर्म पूछ कर घर न देना, धर्म पूछकर घर बुलडोजर चलाना आदि भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो।” उनकी इस टिप्पणी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काफी आक्रोश व्यक्त किया और धरना प्रदर्शन भी किया।

एबीवीपी के महानगर सहमंत्री ने हजरतगंज थाने में डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ. काकोटी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छात्रों ने है कुलपति को ज्ञापन देकर शिक्षिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button