Trending

राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र का बड़ा कदम, पाकिस्तानी कंटेंट पर लगाई रोक

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में साफ कहा कि सभी ओटीटी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी मूल के वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य कंटेंट को तुरंत हटा देना चाहिए।

भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत सरकार ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और इंटरमीडियरीज को पाकिस्तान से क्रिएट होने वाले कंटेंट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। यह फैसला हाल के आतंकी हमलों और भारत की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया गया है।

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। इस हमले में कई भारतीयों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हुए। जांच में पता चला कि इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। इसी के चलते सरकार ने यह सख्त कदम उठाया।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 8 मई, 2025 को जारी एक एडवाइजरी में साफ कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी ओटीटी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी मूल के वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य कंटेंट को तुरंत हटा देना चाहिए। यह निर्देश सब्सक्रिप्शन आधारित और मुफ्त दोनों तरह के कंटेंट पर लागू है।

आईटी नियम, 2021 के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक कोड ऑफ एथिक्स का पालन करना होता है। इसके अनुसार, ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं दिखाया जा सकता जो भारत की संप्रभुता, अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी देशों से दोस्ती या सार्वजनिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाए। मंत्रालय ने इस नियम का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।

मंत्रालय ने कहा कि इंटरमीडियरीज को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई कंटेंट न हो जो देश की एकता, सुरक्षा या विदेशी संबंधों को खतरे में डाले।

यह एडवाइजरी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सेल्फ-रेगुलेटरी बॉडीज और एसोसिएशन्स को भी भेजी गई है ताकि सभी संबंधित पक्ष इस निर्देश का पालन करें। सरकार ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं होगा।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button