महुआ चैनल की लगने जा रही है बोली, है कोई खरीदार
पीके तिवारी की कंपनी महुआ की अब जल्द ही बोली लगने जा रही है। खबर है कि इसके लिए अंदऱखाने तैयारियां चल रही है। सूत्रों ने बताया कि पीके तिवारी की इस
पीके तिवारी की कंपनी महुआ की अब जल्द ही बोली लगने जा रही है। खबर है कि इसके लिए अंदऱखाने तैयारियां चल रही है। सूत्रों ने बताया कि पीके तिवारी की इस कंपनी पर पंजाब नेशनल बैंक का करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपये बकाया है। हालांकि ऋण की रकम कम हैं पर यह इस समय बढ़कर संभवतः साढे चार सौं करोड़ हो गई है। इसलिए पंजाब नेशनल बैंक का वसूली विभाग इस समय महुआ चैनल के बारे में गुणा भाग कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि चैनल की सारी संपत्तियों के बारे में सर्वे कराया जा रहा है कि चैनल के पास कितनी की संपत्ति हैं उसके बाद पूरा डिटेल निकालकर अधिकारियों के सामने पेशी होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि पीके तिवारी ने इस चैनल को शुरुआती दिनों में काफी अच्छे से चलाया पर न जाने किन समीकरणों के गड़बड़ा जाने से यह चैनल लगातार घाटे में चल रहा है जबकि यह चैनल शुरुआती सालों में लगभग पचास करोड़े के फायदे में था। पर देखिए इस चैनल का भाग्य किस करवट बैठता है।
सूत्रों ने बताया कि चैनल की सारी संपत्तियों के बारे में सर्वे कराया जा रहा है कि चैनल के पास कितनी की संपत्ति हैं उसके बाद पूरा डिटेल निकालकर अधिकारियों के सामने पेशी होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि पीके तिवारी ने इस चैनल को शुरुआती दिनों में काफी अच्छे से चलाया पर न जाने किन समीकरणों के गड़बड़ा जाने से यह चैनल लगातार घाटे में चल रहा है जबकि यह चैनल शुरुआती सालों में लगभग पचास करोड़े के फायदे में था। पर देखिए इस चैनल का भाग्य किस करवट बैठता है।
Loading...
loading...